सोना महंगा, चांदी सस्ती; 24 कैरेट सोना 98,830 रुपये, चांदी में 160 रुपये की गिरावट
बुधवार 30 जुलाई 2025 को भारत में सोने की कीमतों में हल्की तेजी और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई. 24 कैरेट सोना 98,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि चांदी 113,950 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. एक साल में सोने में 43.34% और चांदी में 37.54% की बढ़त हुई है.

TODAY GOLD PRICE: बुधवार 30 जुलाई को भारत में सोने और चांदी के भावों में हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिला. सोने की शुरूआती कीमतों में थोड़ी तेजी रही जबकि चांदी के शूरूआती दामों में गिरावट दर्ज की गई. आज 24 कैरेट सोने की कीमत 50 रुपये की हल्की बढ़ोतरी से साथ 98,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसमें 0.05 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं 22 कैरेट सोना 90,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. बीते एक महीने में सोने के दामों में लगभग 2.53 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले एक साल में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है.
चांदी हुई सस्ती
चांदी की शुरूआती कीमतों में बुधवार को गिरावट देखी गई. 999 फाइन चांदी की कीमत 113,950 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो मंगलवार की तुलना में 160 रुपये कम है. यानी इसमें 0.14 फीसदी की गिरावट रही. हालांकि बाद में इसमें तेजी देखी गई है और यह हरे निशान से 30 रुपये ऊपर ट्रेड कर रही थी. बीते एक साल में चांदी की कीमतों में 37.54 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.
एक साल में कीमतों में भारी उछाल
अगर पिछले एक साल की बात करें तो सोना 68,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर अब 98,830 रुपये पर पहुंच गया है. इसमें 43.34 फीसदी की बढ़त . वहीं चांदी भी 82,850 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 113,950 रुपये पर पहुंच गई है. यह आंकड़ो से पता है कि निवेश के लिहाज से सोना और चांदी दोनों में अच्छी बढ़ोतरी हुई है.
MCX पर भी दिखा हल्का उछाल
MCX पर 10 ग्राम सोने का लाइव रेट 98,320 रुपये दर्ज किया गया. इसमें 59 रुपये यानी 0.06 फीसदी की तेजी रही. सोने का हाई लेवल 98,620 रुपये और लो लेवल 98,257 रुपये दर्ज किया गया.
महानगरों में क्या है रेट
देश के प्रमुख शहरों में आज 30 जुलाई 2025 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम इस प्रकार है दिल्ली में 98460 रुपये, मुंबई में 98630 रुपये, कोलकाता में 98500 रुपये, चेन्नई में 98910 रुपये, बेंगलुरु में 98700 रुपये और हैदराबाद में 98780 रुपये दर्ज किया गया है.
शहर | 10 ग्राम सोने का दाम (रुपये) |
---|---|
दिल्ली | 98,460 |
मुंबई | 98,630 |
कोलकाता | 98,500 |
चेन्नई | 98,910 |
बेंगलुरु | 98,700 |
हैदराबाद | 98,780 |
Latest Stories

कितना व्यापार कर रहे भारत-रूस, जिससे बौखलाए हुए हैं ट्रंप, क्या टैरिफ सिर्फ बहाना और ब्रिक्स है निशाना?

भारत पर लगा 25 फीसदी टैरिफ, चीन, बांग्लादेश और वियतनाम पर कितना? जानें दुनिया में सबसे ज्यादा कहां

ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ पर भारत की दो टूक, राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं, ट्रेड डील पर जारी रहेगी बात
