भारत पर लगा 25 फीसदी टैरिफ, चीन, बांग्लादेश और वियतनाम पर कितना? जानें दुनिया में सबसे ज्यादा कहां
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. ट्रुथ सोशल पर किए गए पोस्ट में ट्रंप ने रूस से हथियार और तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त दंड लगाने की भी बात कही. चीन और अमेरिका के बीच फिलहाल टैरिफ 30 फीसदी पर स्थिर हैं, जबकि बांग्लादेश पर 35 फीसदी और वियतनाम पर 20 फीसदी टैरिफ लागू किया गया है. अमेरिका और भारत के बीच व्यापार और संभावित ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है.

Trump Tariff India: अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई है, उसके बाद से सबसे ज्यादा किसी चीज को लेकर चर्चा हुई है, वो है टैरिफ. 2 अप्रैल को ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था, जिसे बाद में 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था. हालांकि आज ट्रंप ने एक नई घोषणा की है. ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में 1 अगस्त से भारत पर लगने वाले टैरिफ का ऐलान कर दिया है. अमेरिकी टैरिफ पर भारत का भी जवाब आ गया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ट्रंप भारत के अलावा बांग्लादेश, चीन और इंडोनेशिया जैसे देशों पर कितना टैरिफ लगा रहे हैं.
भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस से इम्पोर्टेड हथियारों और तेल के लिए भारत को ‘पेनाल्टी’ के रूप में अतिरिक्त दंड भी भुगतना होगा. साथ ही अपने पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि भारत एक ‘मित्र’ तो है, लेकिन उसने अमेरिका पर ‘सबसे ज्यादा टैरिफ’ लगाए हैं.
चीन और बांग्लादेश पर कितना टैरिफ
चीन और अमेरिका एक-दूसरे पर फिलहाल टैरिफ नहीं बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं. वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, अमेरिका चीन पर 30 फीसदी टैरिफ लगाएगा, वहीं चीन अमेरिकी सामान पर 10 फीसदी टैरिफ लगाएगा. इसके अलावा भारत के दूसरे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश पर भारत से ज्यादा 35 फीसदी टैरिफ लगा है. साथ ही वियतनाम पर 20 फीसदी और इंडोनेशिया पर 19 फीसदी और यूरोपीय यूनियन पर 15 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान ट्रंप ने किया था.
देश | टैरिफ दर |
---|---|
चीन | 30 फीसदी |
बांग्लादेश | 35 फीसदी |
वियतनाम | 20 फीसदी |
इंडोनेशिया | 19 फीसदी |
यूरोपीय यूनियन | 15 फीसदी |
भारत–अमेरिका के बीच कितना होता है व्यापार
यूएस के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में अमेरिका और भारत के बीच कुल व्यापार 129.2 अरब डॉलर का था. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारत की थी. भारत ने 41.8 अरब डॉलर का इम्पोर्ट किया था, वहीं अमेरिका को 87.4 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया था. भारत अमेरिका को जिन प्रोडक्ट्स का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करता है, उनमें दवाएं, रत्न और गहने, पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल्स और ऑटो सेक्टर से जुड़े प्रोडक्ट्स काफी अहम हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ पर भारत की दो टूक, राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं, ट्रेड डील पर जारी रहेगी बात
अभी तक नहीं हुई है डील
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर 5 दौर की बातचीत हुई है. हालांकि दोनों देशों के बीच अभी कोई डील फाइनल नहीं हुई है. अमेरिका का प्रतिनिधि मंडल छठे दौर की बातचीत के लिए 25 अगस्त को भारत आने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर या अक्तूबर तक इस पर कोई ठोस निर्णय निकल पाएगा.
भारत ने दिया जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐलान के बाद भारत सरकार का भी बयान आया है. केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति के द्विपक्षीय व्यापार संबंधी बयान को गंभीरता से लिया है और इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है. भारत और अमेरिका पिछले कई महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और परस्पर लाभकारी व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं, और भारत इस लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है.
सरकार ने किसानों, उद्यमियों और MSMEs के हितों की रक्षा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी व्यापार समझौते से देश के आर्थिक हितों को नुकसान न पहुंचे. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा, जैसा कि यूके के साथ हाल ही में हुए आर्थिक समझौते (CECA) में किया गया था.
अन्य देशों पर कितना है टैरिफ
देश | फीसदी टैरिफ |
---|---|
ब्राजील | 50 |
म्यांमार | 40 |
थाईलैंड | 36 |
कंबोडिया | 36 |
बांग्लादेश | 35 |
कनाडा | 35 |
लीबिया | 30 |
इराक | 30 |
मेक्सिको | 30 |
दक्षिण कोरिया | 25 |
मलेशिया | 25 |
कजाखस्तान | 25 |
ब्रुनेई | 25 |
फिलीपींस | 19 |
जापान | 15 |
Latest Stories

Adani Enterprises का Q1 प्रॉफिट 50 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में 14% की कमी; विंड टरबाइन में मिला पहला एक्सटर्नल ऑर्डर

स्विगी का घाटा 96 फीसदी बढ़कर 1197 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 54 फीसदी का इजाफा, जानें- क्यों बढ़ा लॉस

नुवामा वेल्थ के दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड, जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग पार्टनर रही है फर्म
