तेजी से भाग रहा 3100 फीसदी का दमदार रिटर्न देने वाला स्टॉक, लग रहा अपर सर्किट; जानें- कितना है दाम
Multibagger Stock: शेयर ने गुरुवार 31 जुलाई को 5 फीसदी के अपर सर्किट को हिट किया और 2,604.25 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 वीक का हाई स्तर है. कंपनी द्वारा जून 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के लिए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा के बाद यह तेजी आई.

Multibagger Stock: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में जोरदार रिटर्न वाला शेयर अगर आपको मिल जाए, तो फिर क्या ही कहने. हालांकि, ये आसान नहीं है. अगर किसी शेयर पर आपका दांव सही बैठ गया, तो फिर बल्ले-बल्ले. अगर दांव उलटा पड़ा, तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों बंपर पैसा बनाकर दिया है. उनमें से एक स्टॉक है जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया (GE Vernova T&D). जीई वर्नोवा टीएंडडी के शेयर ने गुरुवार 31 जुलाई को 5 फीसदी के अपर सर्किट को हिट किया और 2,604.25 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 वीक का हाई स्तर है.
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी द्वारा जून 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के लिए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा के बाद यह तेजी आई. यह तेजी मजबूत इनकम और ऑर्डर फ्लो में तेज ग्रोथ के कारण आई, जिससे इस पावर ट्रांसमिशन कंपनी के ग्रोथ रूट में निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ.
कंपनी का मुनाफा बढ़ा
जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में साल-दर-साल 117.2 फीसदी बढ़कर 291 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की इसी तिमाही में यह 134 करोड़ रुपये था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,330 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 958 करोड़ रुपये की तुलना में 38.8 फीसदी की ठोस वृद्धि दर्शाता है.
3100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले पांच साल में जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया के शेयर की कीमत में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. पिछले पांच साल में इस शेयर ने 3,100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जिससे यह बिजली उपकरण क्षेत्र में टॉप वेल्थ जेनरेट करने वाली कंपनियों में से एक बनकर उभरी है. पिछले एक साल में ही इस शेयर ने 57 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई है. जुलाई में भी इसकी तेजी जारी रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ा रही दखल
जीई वर्नोवा ने यूरोप, दक्षिण-पूर्व एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के ग्राहकों से एआईएस और जीआईएस उपकरणों के लिए कई निर्यात ऑर्डर प्राप्त कर वैश्विक बाजारों में भी मजबूत पैठ बनाई है. इस तरह से कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में अपनी दखल बढ़ा रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1 रुपये से कम का ये छुटकू शेयर बना चीता, 5% की छलांग से लगा अपर सर्किट, सिंगापुर कनेक्शन का मिला फायदा

ट्रंप टैरिफ ने बिगाड़ी फार्मा शेयरों की तबियत, दिया 60 दिन का अल्टीमेटम! भरभरा कर टूटे स्टॉक्स

ट्रंप टैरिफ का असर, ये 5 टेक्सटाइल स्टॉक्स बिखरे, 2 दिन से गिरावट का दौर; जानें किसे ज्यादा नुकसान
