ट्रंप टैरिफ ने बिगाड़ी फार्मा शेयरों की तबियत, दिया 60 दिन का अल्टीमेटम! भरभरा कर टूटे स्टॉक्स
1 अगस्त को भारत के फार्मा शेयरों में देखने को मिला है. क्योंकि अमेरिका इन कंपनियों के लिए बड़ा बाज़ार है. अगर वहां दवाओं की कीमतें घटती हैं, तो इन कंपनियों की कमाई पर असर पड़ेगा. आलम यह हुआ कि Nifty Pharma Index में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई, जो लगातार तीसरे दिन की गिरावट है.

Why Pharma Stocks Crashed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की 17 बड़ी दवा कंपनियों को एक सख्त संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने अमेरिका में दवाओं की कीमतें कम करने की मांग की है. इसके असर से फार्मा कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. आलम यह हुआ कि Nifty Pharma Index में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई, जो लगातार तीसरे दिन की गिरावट है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान Sun Pharma को हुआ, जिसके शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा Aurobindo Pharma, Gland Pharma, Cipla, Granules India और Lupin के शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
ट्रंप का कड़ा संदेश
ट्रंप ने जिन कंपनियों को चिट्ठी भेजी है, उनमें Eli Lilly, Novo Nordisk, Pfizer जैसी दिग्गज दवा कंपनियां शामिल हैं. इन चिट्ठियों में ट्रंप ने कहा है कि कंपनियां अमेरिका में दवाओं की कीमतें तुरंत घटाएं. नई दवाएं उन कीमतों पर ही लॉन्च हों जो दूसरे देशों में ली जा रही हैं. 60 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर कंपनियां खुद से बदलाव नहीं करतीं, तो सरकार सख्त कदम उठाएगी.
व्हाइट हाउस की चेतावनी
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लीविट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका में ब्रांडेड दवाओं की कीमतें बाकी विकसित देशों की तुलना में तीन गुना ज्यादा हैं. राष्ट्रपति ट्रंप इस समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर कंपनियां 60 दिनों में बदलाव नहीं करती हैं, तो अमेरिका अपने सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करेगा ताकि अमेरिकी नागरिकों को महंगी दवाओं से बचाया जा सके. कंपनियों को कुछ दवाएं सीधे मरीजों को उन्हीं दामों पर देनी होंगी जिन पर वे बीमा कंपनियों को देती हैं.
इसे भी पढ़ें- 43 से गिरकर ₹10 पर आया, अब मुनाफे में आग! निवेशक जमकर खरीद रहे शेयर! कर्जमुक्त है कंपनी
भारतीय फार्मा कंपनियों पर झटका कैसे?
इस खबर से भारत की फार्मा कंपनियों के निवेशकों को झटका लगा है, क्योंकि अमेरिका इन कंपनियों के लिए बड़ा बाजार है. अगर वहां दवाओं की कीमतें घटती हैं, तो इन कंपनियों की कमाई पर असर पड़ेगा. निवेशकों को अब इंतजार रहेगा कि कंपनियां इस अल्टीमेटम पर कैसी प्रतिक्रिया देती हैं और अमेरिका इसके बाद क्या कदम उठाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
