NSDL vs Sri Lotus Developers vs M&B Engineering: किस IPO पर टूट पड़े निवेशक, कहां मिला रहा बंपर कमाई का संकेत

NSDL IPO vs Sri Lotus Developers IPO vs M&B Engineering: शुक्रवार 1 अगस्त को कई पब्लिक ऑफर बंद हो रहे हैं, लेकिन तीन इश्यू की चर्चा खूब है. ये तीन पब्लिक ऑफर, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL), श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers) और एम एंड बी इंजीनियरिंग (M&B Engineering) के हैं.

किस आईपीओ को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ. Image Credit: Getty image

NSDL IPO vs Sri Lotus Developers IPO vs M&B Engineering: इन दिनों इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का बाजार गुलजार है. कंपनियां ताबड़तोड़ खुद को दलाल स्ट्रीट पर दाखिल करने में जुटी हैं और कंपनियों की इस कोशिश में उनका उत्साह निवेशक बढ़ा रहे हैं. शुक्रवार 1 अगस्त को कई पब्लिक ऑफर बंद हो रहे हैं, लेकिन तीन इश्यू की चर्चा खूब है. ये तीन पब्लिक ऑफर, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL), श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers) और एम एंड बी इंजीनियरिंग (M&B Engineering) के हैं. आखिरी दिन किस पब्लिक इश्यू पर निवेशक टूट पड़े हैं और किसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) निवेशकों को संकेत दे रहा है कि लिस्टिंग के दिन बंपर मुनाफा तो इधर ही मिलेगा.

NSDL IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

NSDL के IPO को शुक्रवार 1 अगस्त को 12:54 बजे तक कुल 9.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था. तीसरे और आखिरी दिन रिटेल कैटेगरी को 6.14 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 4.25 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी को 24.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

NSDL का IPO 4,011.60 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है. यह इश्यू पूरी तरह से 5.01 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. यह पब्लिक ऑफर 30 अगस्त को ओपन हुआ था. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग 2 अगस्त को हो सकती है.

NSDL IPO का GMP

NSDL IPO का GMP 1 अगस्त 2025 क 136 रुपये पर नजर आया. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 800 रुपये के प्राइस बैंड के साथ NSDL IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 937 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का GMP) है.

श्री लोटस डेवलपर्स IPO

श्री लोटस डेवलपर्स के IPO को भी निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. इस पब्लिक ऑफर की तरफ भी निवेशक आकर्षित हुए हैं. इस पब्लिक ऑफर को अब तक 20.49 गुना सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल कैटेगरी को 16.02 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 13.17 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी को 40.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

श्री लोटस डेवलपर्स का IPO 792.00 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है. यह इश्यू पूरी तरह से 5.28 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है.

श्री लोटस डेवलपर्स का IPO निवेश के लिए 30 जुलाई को ओपन हुआ था. श्री लोटस डेवलपर्स के IPO का अलॉटमेंट सोमवार 4 अगस्त 2025 को फाइनल हो सकता है. श्री लोटस डेवलपर्स का IPO बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग की तारीख बुधवार 6 अगस्त 2025 तय की गई है.

श्री लोटस डेवलपर्स IPO का GMP

श्री लोटस डेवलपर्स के IPO का GMP 44 रुपये पर नजर आया. 150 रुपये के प्राइस प्राइस बैंड के साथ श्री लोटस डेवलपर्स के IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 194 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है.

एम एंड बी इंजीनियरिंग IPO

एम एंड बी इंजीनियरिंग का IPO अब तक कुल 10 .24 गुना सब्सक्राइब हुआ है. शुक्रवार 1 अगस्त दोपहर तक रिटेल कैटेगरी को 21.53 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 1.75 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी को 19.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

एम एंड बी इंजीनियरिंग का IPO 650.00 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है. यह इश्यू 0.71 करोड़ फ्रेश शेयरों के कुल 275.00 करोड़ रुपये की कीमत और 0.97 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है, जो कुल 375.00 करोड़ रुपये मूल्य के हैं.

एम एंड बी इंजीनियरिंग IPO के लिए निवेश की शुरुआत 30 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी. एम एंड बी इंजीनियरिंग IPO का अलॉटमेंट सोमवार 4 अगस्त 2025 को फाइनल हो सकता है. एम एंड बी इंजीनियरिंग IPO बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग की तारीथ बुधवार 6 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.

एम एंड बी इंजीनियरिंग IPO का GMP

एम एंड बी इंजीनियरिंग के IPO का GMP 64 रुपये है. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 385 रुपये के प्राइस बैंड के साथ एम एंड बी इंजीनियरिंग के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 449 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.