ट्रंप टैरिफ का असर, ये 5 टेक्सटाइल स्टॉक्स बिखरे, 2 दिन से गिरावट का दौर; जानें किसे ज्यादा नुकसान

अमेरिका ने भारत के सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. अमेरिका के इस टैरिफ से कपड़ा कंपनियों को नुकसान हुआ क्योंकि वे अमेरिका को बहुत सारा माल बेचती हैं. जब टैरिफ लगता है, तो सामान महंगा हो जाता है, जिससे बिक्री कम हो सकती है. इससे निवेशकों का भरोसा डगमगाया और शेयर गिर गए.

ट्रंप टैरिफ का असर Image Credit: Money 9

Textile stocks crashes: अमेरिका ने भारत के सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. इससे भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई. ट्रंप ने यह बड़ा कदम उठाते हुए भारत के रूस के साथ डिफेंस और तेल व्यापार को लेकर भी तंज कसा. इस खबर से भारत-अमेरिका व्यापार में अनिश्चितता बढ़ गई. इसका बड़ा असर टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों पर दिखा, जो अमेरिका से अधिक कमाई करती हैं. इनके शेयरों में गुरुवार को तेजी से गिरावट आई.

अमेरिका के इस टैरिफ से कपड़ा कंपनियों को नुकसान हुआ क्योंकि वे अमेरिका को बहुत सारा माल बेचती हैं. जब टैरिफ लगता है, तो सामान महंगा हो जाता है, जिससे बिक्री कम हो सकती है. इससे निवेशकों का भरोसा डगमगाया और शेयर गिर गए. इन कंपनियों को अब नए बाजार तलाशने या लागत कम करने की जरूरत हो सकती है. यहां पांच कपड़ा कंपनियों की जानकारी दी गई है, जिनके शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई.

गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (GOKALDAS EXPORTS LTD)

गोकलदास कपड़ा इंडस्ट्री की जानी मानी कंपनी है. यह पुरुष, महिला और बच्चों के कपड़े बनाने के साथ-साथ बेचती भी है. यह दुनिया के बड़े फैशन ब्रांड्स को कपड़े सप्लाई करती है. कंपनी की 77.3 फीसदी कमाई अमेरिका से आती है. इसलिए टैरिफ की खबर से गुरूवार को इसका शेयर 4.52 फीसदी गिरकर 850 रुपये पर बंद हुआ. आज शुक्रवार को खबर लिखते वक्त 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 838.45 रुपय पर ट्रेड कर रहे थे. इसका मार्केट कैप 6,224 करोड़ रुपये है.

इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Indo Count Industries Limited)

इंडो काउंट बेडशीट, रजाई और बेड लिनन बनाती है. इसकी 70 फीसदी कमाई अमेरिका से होती है. टैरिफ की वजह से इसका शेयर 3.70 फीसदी गिरकर 272 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 5,387 करोड़ रुपये है. आज शुक्रवार को खबर लिखते वक्त 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 270.00 रुपय पर ट्रेड कर रहे थे.

हिमात्सिंग्का साइड लिमिटेड (Himatsingka Side Limited)

हिमात्सिंग्का बेडिंग, बाथ लिनन और हाई क्ववालिटी वाले धागे बनाती है. इसकी 85 फीसदी कमाई अमेरिका से आती है. यह इसे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. इसका शेयर 2.71 फीसदी गिरकर 139.75 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1,757 करोड़ रुपये है. आज शुक्रवार को खबर लिखते वक्त 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 136.95 रुपय पर ट्रेड कर रहे थे.

ट्राइडेंट लिमिटेड (Trident Limited)

ट्राइडेंट साल 1990 में शुरू हुई कंपनी है. यह तौलिये, बेडशीट, धागे, कागज और केमिकल बनाती है. इसकी 38 फीसदी कमाई अमेरिका से होती है. यह बाकी कंपनियों से कम है. फिर भी, टैरिफ की खबर से इसका शेयर 2.28 फीसदी गिरकर 30.20 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 15,288 करोड़ रुपये है. आज शुक्रवार को खबर लिखते वक्त 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 29.78 रुपय पर ट्रेड कर रहे थे.

वेलस्पन लिविंग लिमिटेड (Welspun Living Limited)

वेलस्पन दुनिया की सबसे बड़ी कपड़ा कंपनियों में से एक है. यह बेडशीट, तौलिये और तकनीकी कपड़े बनाती है. इसकी 65 फीसदी कमाई अमेरिका से आती है. टैरिफ की वजह से इसका शेयर 4.01 फीसदी गिरकर 127.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 12,299 करोड़ रुपये है. आज शुक्रवार को खबर लिखते वक्त 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 124.60 रुपय पर ट्रेड कर रहे थे.

सोर्स: BSE, Groww

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.