गिरते सुजलॉन पर आए 2 अपडेट, अचानक लौटी तेजी, क्या फिर से उड़ेगा शेयर?
पिछले एक महीने से शेयर लगातार दबाव में था, लेकिन आज, 1 अगस्त को, इसमें शानदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर में करीब 5 फीसदी की बढ़त आई, जिसकी दो मुख्य वजहें रहीं — एक बड़ा नया ऑर्डर और कंपनी की फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (F&O) सेगमेंट में एंट्री.

Suzlon Energy के शेयरों पर 2 बड़े अपडेट आए हैं. इसका असर 1 अगस्त को इसके शेयरों में देखने को मिला. इस अपडेट के बाद गिरते बाजार में भी शेयर धमाल मचा रहे हैं. शेयर की कीमत में करीब 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई, जिसकी दो बड़ी वजहें थीं नया बड़ा ऑर्डर मिलने की घोषणा और कंपनी की F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स) मार्केट में एंट्री. इन दो अपडेट से इस शेयर को नया ट्रिगर मिल गया है. पिछले एक महीने से इसमें दबाव देखा गया था. अब देखना होगा कि इन 2 अपडेट के बाद शेयरों में फिर से तेजी लौटती है या नहीं?
सुजलॉन एनर्जी को मिला नया बड़ा ऑर्डर
कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसे Zelestra India से 381 मेगावॉट (MW) का ऑर्डर मिला है, जो कि एक FDRE (Firm and Dispatchable Renewable Energy) प्रोजेक्ट है. FDRE प्रोजेक्ट्स का मतलब होता है ऐसे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स जो बैटरी जैसे एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) के साथ आते हैं, जिससे बिजली 24×7 मिलती रहे. इस प्रोजेक्ट में 127 Suzlon S144 टरबाइन लगाए जाएंगे, जो तीन राज्यों में लगेंगे. जिनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और तमिलनाडु शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट SJVN की FDRE बिड का हिस्सा है, जिसमें तमिलनाडु वाला हिस्सा इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल कस्टमर्स को बिजली सप्लाई करेगा.

F&O मार्केट में हुई एंट्री
1 अगस्त से सुजलॉन एनर्जी का शेयर अब फ्यूचर्स और ऑप्शन्स (F&O) मार्केट में भी ट्रेड होने लगा है. यह निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका है, क्योंकि इससे शेयर की ट्रेडिंग में और ज्यादा लिक्विडिटी और वॉल्यूम आता है.
इसे भी पढ़ें- 43 से गिरकर ₹10 पर आया, अब मुनाफे में आग! निवेशक जमकर खरीद रहे शेयर! कर्जमुक्त है कंपनी
Suzlon Energy के शेयरों में तेजी

- 1 अगस्त ( 11 बजे तक ) को शेयर 5.36 फीसदी की तेजी के साथ 64.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
- कंपनी के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 40 फीसदी चढ़ चुके हैं.
- इस दौरान 100 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिली थी.
- बीते एक महीने से इसमें दबाव देखने को मिला था.
- पिछले 5 साल में 1500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- 43 से गिरकर ₹10 पर आया, अब मुनाफे में आग! निवेशक जमकर खरीद रहे शेयर! कर्जमुक्त है कंपनी
क्या है टारगेट प्राइस?
अनंदराठी ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले वर्षों में सुजलॉन की डिलीवरी क्षमता 2026 तक 2.5 गीगावॉट और 2027 तक 3.2 गीगावॉट तक पहुंच सकती है. इसी अनुमान के आधार पर, फर्म ने कंपनी की FY27 की संभावित कमाई पर 40 गुना PE मल्टीपल लगाते हुए स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने सुजलॉन के लिए 12 महीनों का टारगेट प्राइस 81 रुपये तय किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
