5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4
Stellant Securities (India) Ltd ने 5 वर्षों में 7312 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है और अब यह 52-वीक हाई पर पहुंच गया है. Q1FY26 में जबरदस्त मुनाफे और कंपनी द्वारा 4:1 अनुपात में बोनस शेयर की घोषणा के चलते शेयर में अपर सर्किट लगा है. शेयरधारकों को हर एक शेयर पर चार बोनस शेयर मिलेंगे. SBI की हिस्सेदारी और प्रमोटरों के भरोसे के चलते यह शेयर निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.

Stellant Securities (India) Ltd bonus share: वित्तीय सर्विस और कंसल्टेंसी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्टेलेंट सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. 1991 में स्थापित मुंबई-बेस्ड इस कंपनी के शेयर में आज उछाल, बोनस शेयर और Q1FY26 में शानदार मुनाफे की घोषणा के बाद आया है. आज कंपनी के शेयर में अपर सर्किट भी लगा है. आइए जानते हैं कि शुक्रवार को इसके शेयर ने कैसा प्रदर्शन किया और कंपनी ने कितना बोनस शेयर घोषित किया है.
बोनस शेयर का ऐलान
कंपनी के बोर्ड ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है, यानी शेयरधारकों को हर एक शेयर पर चार अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. बोनस शेयरों की रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन कंपनी का लक्ष्य है कि ये शेयर 30 सितंबर, 2025 तक शेयरधारकों को जारी कर दिए जाएं.
यह कदम शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और लॉन्ग टर्म निवेशकों को रिवॉर्ड देने के उद्देश्य से उठाया गया है. बोनस शेयर कंपनी के फ्री रिजर्व और सिक्योरिटी प्रीमियम अकाउंट से जारी किए जाएंगे, जिसकी कुल राशि 2.96 करोड़ रुपये है.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
स्टेलेंट सिक्योरिटीज ने Q1FY26 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कंपनी मार्च 2025 तक कर्जमुक्त है, जो इसकी वित्तीय मजबूती को दिखा रहा है. शुद्ध बिक्री में 603 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. Q1FY26 में यह 2.32 करोड़ रुपये रही, जबकि Q4FY25 में यह 0.33 करोड़ रुपये थी. इसी दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी तेज उछाल देखने को मिला है. Q1FY25 में 0.06 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में Q1FY26 में यह 2,933 फीसदी बढ़कर 1.70 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
SBI की हिस्सेदारी
स्टेलेंट सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 62.4 फीसदी है, जिसमें सुभाष फोटोटर्मल राठौड़ और हर्षा हितेश जावेरी प्रमुख हितधारक हैं. पब्लिक शेयरहोल्डिंग 34.9 फीसदी है, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास 1.7 फीसदी (12,278 शेयर) की हिस्सेदारी है.
म्यूचुअल फंड्स (MF) और पर्सनल होल्डर्स (PH) की कोई भागीदारी नहीं है. कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी और बोनस इश्यू की घोषणा ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. प्रमोटरों की बड़ी हिस्सेदारी कंपनी पर उनके विश्वास को दिखाता है, जबकि SBI की मौजूदगी संस्थागत रुचि का संकेत देती है.

शेयर में आया उछाल
आज कंपनी का शेयर 1.99 फीसदी चढ़कर 52-वीक हाई पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 422.50 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 52-वीक लो 31.97 रुपये रहा है. कंपनी द्वारा शानदार रिटर्न देने का सिलसिला लंबे समय से जारी है. पिछले एक सप्ताह में इसने 10.39 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में यह रिटर्न 1196.01 फीसदी रहा है. पांच वर्षों में इसका कुल रिटर्न 7312.28 फीसदी तक पहुंच चुका है, जो इसे मल्टीबैगर कैटेगरी में शामिल करता है.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी पर कितने आरोप, जिसकी वजह से पीछे पड़े CBI-ED, जानें कब और क्या हुआ गड़बड़झाला
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ट्रंप टैरिफ से इन 3 कंपनियों की रफ्तार पर वार, अमेरिका से कमाती हैं 70% से ज्यादा; दिया 1796% का रिटर्न

5 टुकड़ों में बंटेगा मल्टीबैगर स्टॉक, MCX ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान; दे चुका 347% रिटर्न

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर
