रूस की धमकी के बाद भड़के ट्रंप, दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का दिया आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव की परमाणु धमकियों के जवाब में दो परमाणु पनडुब्बियों को रूस के नजदीकी क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है. यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के नजदीकी क्षेत्रों में दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Russia Nuclear Tensions: जहां एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ पॉलिसी के चलते भारत समेत कई देशों के साथ अपने संबंध खराब कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) से जुबानी जंग अब गंभीर मोड़ ले चुकी है. दरअसल, अमेरिका और रूस के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया है और मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के नजदीकी क्षेत्रों में दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेदवेदेव के मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयान सिर्फ बयान भर न हों. बता दें कि इससे पहले रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष मेदवेदेव ने ट्रंप को युद्ध की चेतावनी दी थी. मेदवेदेव को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी माना जाता है.

ट्रंप ने दिया पनडुब्बियां तैनात करने का आदेश

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है, ताकि अगर ये बेवकूफी भरे और भड़काऊ बयान सिर्फ बयान न होकर कुछ और निकलें, तो हम तैयार रहें.” उन्होंने आगे लिखा कि शब्द बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और अक्सर ये अनचाहे रिजल्ट की ओर ले जाते हैं.

कैसे शुरू हुई दोनों के बीच जुबानी जंग?

दरअसल यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने मंगलवार यानी 29 जुलाई को रूस को चेतावनी दी थी कि उसके पास आज से 10 दिन का समय है यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए. अगर रूस इस डेडलाइन का पालन नहीं करता, तो उसके साथ-साथ उसके तेल खरीदारों पर भी भारी टैरिफ लगाया जाएगा. वहीं मास्को ने इस चेतावनी को खारिज कर दिया है और अपने शर्तों पर ही शांति वार्ता की बात कही है. अभी तक रूस की ओर से ट्रंप की डेडलाइन पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

मेदवेदेव ने दी थी ट्रंप को धमकी

रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया. जहां उन्होंने लिखा था कि “ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेल रहे हैं. उन्होंने कहा उन्हें दो बातें याद रखनी चाहिए पहला, रूस इजराइल का ईरान नहीं है और दूसरा हर नया अल्टीमेटम एक खतरा और युद्ध की ओर एक कदम है. युद्ध रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि उनके अपने देश यानी अमेरिका के साथ है.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ से थर्राया अमेरिकी बाजार, S&P 500, Dow Jones और नैस्डेक में भारी गिरावट, क्रूड भी लुढ़का