मुंबई स्थित ARCIL ला रही है IPO, SEBI के पास DRHP दाखिल; जानें पूरा प्लान
एवेन्यू कैपिटल ग्रुप द्वारा समर्थित एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (ARCIL) ने सेबी के पास DRHP जमा किए हैं. इस OFS के तहत न्यूयॉर्क स्थित एवेन्यू कैपिटल अपनी सहयोगी कंपनी एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 6.87 करोड़ शेयर बेच रहा है. इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 1.94 करोड़ शेयर और फेडरल बैंक लिमिटेड 10.35 लाख शेयर बेच रहा है.

ARCIL IPO: एवेन्यू कैपिटल ग्रुप द्वारा समर्थित एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (ARCIL) ने सेबी के पास DRHP जमा किए हैं. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें कंपनी के प्रमोटर और अन्य शेयरधारक कुल 10.54 करोड़ शेयर बेच रहे हैं. इसका मतलब है कि इस IPO से मिलने वाली राशि ARCIL को नहीं मिलेगी, बल्कि यह अमाउंट बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी.
इस OFS के तहत न्यूयॉर्क स्थित एवेन्यू कैपिटल अपनी सहयोगी कंपनी एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 6.87 करोड़ शेयर बेच रहा है. इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 1.94 करोड़ शेयर और फेडरल बैंक लिमिटेड 10.35 लाख शेयर बेच रहा है. सिंगापुर की कंपनी GIC अपनी सहयोगी लेथ इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ARCIL में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी, यानी 1.62 करोड़ शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल रही है.
क्या करती है कंपनी?
ARCIL एक ऐसी कंपनी है जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों से खराब कर्ज (stressed assets) खरीदती है और उन्हें ठीक करने की रणनीति बनाती है. इसमें कर्ज की रिकवरी, संपत्तियों पर अधिकार लागू करना या समझौता करना शामिल है ताकि अधिक से अधिक पैसा वसूला जा सके. ARCIL भारत की पहली एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसे अगस्त 2003 में RBI से रजिस्ट्रेशन मिला था. इसने दिसंबर 2003 में पहला खराब कर्ज खरीदा था.
इन आंकड़ों पर डालें नजर
मुंबई में स्थित ARCIL ने वित्तीय वर्ष 2024 में 305.34 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इसके कारण यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ARC बन गई. इसके पास 15,230 करोड़ रुपये की संपत्ति (AUM) है, जो इसे दूसरी सबसे बड़ी ARC बनाती है. 31 मार्च 2024 तक, ARCIL की कुल नेटवर्थ 2,462.5 करोड़ रुपये थी, जो निजी ARCs में दूसरी सबसे बड़ी है. 31 मार्च 2025 तक, ARCIL ने 72,657 करोड़ रुपये के कर्ज को 38,156 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो कुल कर्ज का 52.51% है. कंपनी ने 28,460 करोड़ रुपये की रिकवरी की है. इसके अलावा, कंपनी का कुल उधार 305.99 करोड़ रुपये है.
ARCIL का मुकाबला एडलवाइस ARC, फीनिक्स, जेएम फाइनेंशियल ARC, ACRE और ओमकारा जैसी कंपनियों से है. इस IPO के लिए IIFL कैपिटल सर्विसेज, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है. ARCIL के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने की योजना है.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

JSW Cement के IPO में हुआ बड़ा कट! 400 करोड़ रुपये की कमी के साथ 7 अगस्त को खुलेगा ऑफर

अगले हफ्ते खुलेंगे 9 IPO, 7 हैं SME; जानें इश्यू साइज और प्राइस बैंड

NSDL IPO हुआ था 41 गुना सब्सक्राइब, अब लुढ़क गया GMP; ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस
