NSDL IPO हुआ था 41 गुना सब्सक्राइब, अब लुढ़क गया GMP; ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

NSDL का IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला था. इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कंपनी जल्द ही NSDL IPO के एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी करेगी. एलॉटमेंट होने के बाद, 5 अगस्त को जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे. जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू होगी.

एनएसडीएल आईपीओ Image Credit: money9live.com

How to check NSDL IPO status: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला था. इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब सबका ध्यान NSDL IPO के अलॉटमेंट की तारीख पर है. यह 4 अगस्त 2025 को हो सकता है. अगर इसमें देरी हुई तो यह 5 अगस्त को हो सकता है. NSDL के शेयर 6 अगस्त को BSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

कंपनी जल्द ही NSDL IPO के एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी करेगी. एलॉटमेंट होने के बाद, 5 अगस्त को जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे. जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू होगी. ऐसे में आइए जानते है कि NSDL IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें.

BSE पर NSDL IPO अलॉटमेंट स्टेटस

  • बीएसई की वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • ‘इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ चुनें.
  • ‘इश्यू नेम’ में ‘नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड’ चुनें.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर डालें.
  • ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर टिक करें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें.
  • आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी.

MUFG इंटाइम पर NSDL IPO स्टेटस चेक

  • रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
  • ‘कंपनी चुनें’ में ‘नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड’ चुनें.
  • पैन, एप्लिकेशन नंबर, डीपी आईडी या अकाउंट नंबर में से एक चुनें.
  • चुने गए विकल्प के अनुसार विवरण डालें.
  • ‘सर्च’ पर क्लिक करें। आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखेगी.

NSDL IPO GMP

NSDL IPO का ताजा GMP 2 अगस्त 2025, सुबह 9:29 बजे तक 118 रुपये है. IPO की कीमत 800 रुपये प्रति शेयर है. इसके आधार पर, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 918 रुपये (800 रुपये+118 रुपये जीएमपी) होगा. इससे प्रति शेयर 14.75 फीसदी का फायदा होने की उम्मीद है.

NSDL IPO सब्सक्रिप्शन

NSDL IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला था. इसकी कीमत 800 रुपये प्रति शेयर थी. कंपनी ने 4,011.60 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 5.01 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था. आईपीओ को कुल 41.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें 3.51 करोड़ शेयरों के लिए 144.03 करोड़ शेयरों की बोली लगी. रिटेल निवेशकों ने 7.73 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 34.98 गुना, और (QIB) ने 103.97 गुना सब्सक्रिप्शन किया. ICICI सिक्योरिटीज इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और MUFG इंटाइम इंडिया इसका रजिस्ट्रार है.

डेटा सोर्स: Chittorgarh, investor gain

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.