NSDL IPO से NSE को मिला 6400% मुनाफा, 59 करोड़ से बना ₹3800 करोड़, PSU बैंकों की भी निकली लॉटरी

NSDL के आईपीओ ने सिर्फ निवेशकों को नहीं, बल्कि दशकों पुराने संस्थागत शेयरधारकों को भी भारी मुनाफा दिलाया है. शुरुआती निवेश अब हजारों करोड़ बन चुका है. कुछ ने ये शेयर सिर्फ 2 रुपये में खरीदे थे. पर असली कहानी ये नहीं... वो तो अब सामने आएगी, जब लिस्टिंग होगी.

NSDL IPO से NSE की लगी लॉटरी! Image Credit: FreePik

NSDL का IPO न सिर्फ आम निवेशकों के लिए बल्कि पुराने संस्थागत शेयरधारकों के लिए भी जबरदस्त मुनाफे का सौदा बन गया है. खासकर NSE के लिए यह एक ऐसा मौका रहा है, जहां उसकी शुरुआती मामूली सी निवेश राशि अब हजारों करोड़ में बदल चुकी है.

NSE की 59 करोड़ की हिस्सेदारी बनी 3840 करोड़

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने वर्षों पहले NSDL में सिर्फ 59 करोड़ रुपये का निवेश किया था. अब यही हिस्सेदारी NSDL के IPO में लगभग 3,840 करोड़ रुपये की कीमत तक पहुंच गई है. यानी NSE को 6,415 फीसदी का रिटर्न मिला है. NSE ने उस वक्त NSDL में करीब 24 फीसदी हिस्सेदारी ली थी और यह निवेश उस समय मात्र 12.28 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर किया गया था.

अब जबकि NSDL का IPO 800 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर आया है, NSE की कुल होल्डिंग की कीमत आसमान छू रही है.

SEBI के नियमों के चलते मजबूरी में बिकवाली

हालांकि NSE इस IPO में 1.8 करोड़ शेयर बेच रहा है, लेकिन यह कदम लाभ कमाने के मकसद से नहीं बल्कि SEBI के नियमों का पालन करने के लिए उठाया गया है. SEBI के मुताबिक कोई भी संस्थागत निवेशक किसी डिपॉजिटरी में अधिकतम 15% से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकता. NSE की हिस्सेदारी 24% थी, जिसे घटाकर 15% किया जा रहा है.

इस हिस्सेदारी की बिक्री से NSE को 1,418 करोड़ रुपये की कमाई होगी, जो उसके पूरे शुरुआती निवेश का 24 गुना है.

IDBI Bank को मिला 39,900% रिटर्न

केवल NSE ही नहीं, बल्कि कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भी NSDL के इस IPO में शानदार मुनाफा कमा रहे हैं. IDBI Bank ने NSDL के शेयर महज 2 रुपये में खरीदे थे. अब वह 2.22 करोड़ शेयर बेचकर करीब 1,776 करोड़ रुपये कमा रहा है. यह रिटर्न करीब 39,900 फीसदी बैठता है.

SBI 40 लाख शेयर बेचकर 320 करोड़ रुपये कमा रहा है, जबकि उसने ये शेयर 2 रुपये के ही भाव पर खरीदे थे. Union Bank of India ने 5 लाख शेयर 5.20 रुपये में खरीदे थे, जिनसे अब उसे 40 करोड़ रुपये की कमाई होगी, यानी 15,000 फीसदी से ज्यादा का फायदा.

HDFC Bank और SUUTI को भी बड़ा मुनाफा

HDFC Bank ने भले ही शेयर थोड़ा महंगे (108.29 रुपये प्रति शेयर) में खरीदे थे, फिर भी वह 20.1 लाख शेयर बेचकर करीब 139 करोड़ रुपये बना रहा है. वहीं, SUUTI (Unit Trust of India की इकाई) 34.15 लाख शेयर 2 रुपये के हिसाब से खरीदकर अब 273.2 करोड़ रुपये की कमाई कर रही है.

लिस्टिंग से पहले ही मिला बंपर रिस्पॉन्स

NSDL का IPO 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्त को बंद हो गया. कुल 5.01 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए लाया गया यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था, जिसमें NSE, IDBI, SBI, HDFC Bank, Union Bank, Canara Bank और IIFCL जैसे बड़े नाम शामिल थे.

यह भी पढ़ें: सोना-चांदी की कीमतों में स्थिरता, 24K सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अटका; MCX पर मामूली गिरावट

IPO खुलने से पहले NSDL ने 1.5 करोड़ शेयर Anchor Investors को 800 रुपये की दर से बेचकर 1,201 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. LIC, Small Cap World Fund, Fidelity, SBI Mutual Fund और Abu Dhabi Investment Authority जैसे निवेशकों ने इसमें हिस्सा लिया.