Park Medi World vs Nephrocare Health IPO: मजबूत सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुए दोनों इश्यू, जानें किसका GMP है दमदार
Park Medi World IPO और Nephrocare Health IPO दोनों ही मजबूत सब्सक्रिप्शन के साथ 12 दिसंबर को बंद हुआ. Park Medi World IPO कुल 8.10 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें NII कैटेगरी में 15.15 गुना और QIB कैटेगरी में 11.48 गुना सब्सक्रिप्शन रहा. वहीं Nephrocare Health IPO ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया और कुल 13.96 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया.
Park Medi World vs Nephrocare Health IPO: भारतीय IPO मार्केट में शुक्रवार को Park Medi World IPO और Nephrocare Health IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है. दोनों ही IPO 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले और 12 दिसंबर को बंद हुए हैं. सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर भी दोनों IPO सफल रहे हैं और दमदार सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है. अब निवेशकों की नजर इनकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो चलिए जानते हैं कि ये कितना सब्सक्राइब हुआ है, साथ ही समझते हैं कि इनकी लिस्टिंग कब होने वाली है और GMP के मुताबिक कौन IPO बेहतर लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.
Park Medi World IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Park Medi World IPO 920 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 770 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इसका अलॉटमेंट 15 दिसंबर को होने वाला है, वहीं इसकी लिस्टिंग 17 दिसंबर को तय है.
Park Medi World IPO सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक कुल 8.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा 15.15 गुना, QIB कैटेगरी में 11.48 गुना और रिटेल कैटेगरी में 3.16 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
Park Medi World IPO: कैसा है GMP का हाल
Park Medi World IPO के GMP में आज गिरावट आई है. investorgain के मुताबिक इसका GMP 4 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस 162 रुपये के मुकाबले 166 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को लगभग 2.47 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर करीब 368 रुपये का फायदा मिल सकता है.
Nephrocare Health IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
871.05 करोड़ रुपये का Nephrocare Health IPO का अलॉटमेंट 15 दिसंबर को होने वाला है, वहीं इसकी लिस्टिंग 17 दिसंबर को होगी. इस IPO के जरिए 353.40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 517.64 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर बेचेंगे.
Nephrocare Health IPO सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक कुल 13.96 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें QIB कैटेगरी में सबसे ज्यादा 27.47 गुना, NII कैटेगरी में 24.27 गुना और रिटेल कैटेगरी में 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
Nephrocare Health IPO: GMP में तेजी
Nephrocare Health IPO के GMP में आज तेजी आई है. investorgain के मुताबिक इसका GMP बढ़कर 20 रुपये पर पहुंच गया है. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस 460 रुपये के मुकाबले 480 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को लगभग 4.35 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर करीब 640 रुपये का फायदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ICICI Prudential AMC IPO: 168 रुपये पहुंचा GMP, Angel One की सलाह ‘लगा डालो पैसे’, कर्ज मुक्त है बैलेंस शीट
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
दमदार सब्सक्रिप्शन, तगड़े GMP के साथ धूम मचा रहा ICICI Pru AMC IPO, QIB ने पहले ही दिन भर दिया कोटा
ICICI Prudential AMC IPO: 168 रुपये पहुंचा GMP, Angel One की सलाह ‘लगा डालो पैसे’, कर्ज मुक्त है बैलेंस शीट
जल्द आएगा Reliance Retail IPO, डेडलाइन तय, तेजी से कर्ज घटाने और एक्सपेंशन में जुटी कंपनी
