दमदार सब्सक्रिप्शन, तगड़े GMP के साथ धूम मचा रहा ICICI Pru AMC IPO, QIB ने पहले ही दिन भर दिया कोटा
बाजार में एक नया IPO निवेशकों का ध्यान तेजी से खींच रहा है. पहले दिन मिले मजबूत रिस्पॉन्स और प्री-लिस्टिंग संकेतों ने इसके प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. बड़े संस्थागत निवेशकों से लेकर रिटेल तक, सभी कैटेगरी में दिलचस्पी का रुझान देखने को मिल रहा है.
ICICI Prudential AMC IPO: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को एक और बड़ी लिस्टिंग की दिशा में कदम बढ़ गया, जब ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के IPO को निवेशकों से ठोस प्रतिक्रिया मिली. पहले ही दिन 72 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन यह संकेत देता है कि बाजार में AMC सेक्टर के प्रति भरोसा बरकरार है और निवेशक इसे एक मजबूत ब्रांड के रूप में देख रहे हैं.
पहले दिन 72 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, इस IPO को 3,50,15,691 शेयरों के मुकाबले 2,53,66,506 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला. सबसे ज्यादा मांग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने दिखाते हुए अपने कोटे को 1.97 गुना सब्सक्राइब कराया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 37 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों (RII) की कैटेगरी में 21 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन दर्ज की गईं.
एंकर निवेशकों से 3022 करोड़ रुपये जुटाए
IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 3,022 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. इस ऑफर के लिए कंपनी ने 2,061 से 2,165 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे इसका वैल्यूएशन लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये (करीब 11.86 अरब डॉलर) बैठता है.
पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल इश्यू
यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर Prudential Corporation Holdings अपनी 4.89 करोड़ से अधिक हिस्सेदारी बेच रहा है. कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड प्राप्त नहीं होगा. वर्तमान में ICICI बैंक की AMC में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि प्रूडेंशियल के पास 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
लिस्टिंग के बाद AMC सेक्टर में नया बड़ा खिलाड़ी
इस IPO के पूरा होने पर ICICI प्रूडेंशियल AMC उन एसेट मैनेजर्स की सूची में शामिल हो जाएगी जो पहले से बाजार में सूचीबद्ध हैं, जिनमें HDFC AMC, UTI AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, श्रीराम AMC और निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC शामिल हैं. साथ ही, यह ICICI समूह की पांचवीं कंपनी होगी जो भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी.
यह भी पढ़ें: ICICI Prudential AMC IPO: 168 रुपये पहुंचा GMP, Angel One की सलाह ‘लगा डालो पैसे’, कर्ज मुक्त है बैलेंस शीट
क्या है GMP का हाल?
ICICI प्रूडेंशियल AMC IPO का लेटेस्ट GMP 238 रुपये है. 2,165 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 2,403 रुपये बैठता है, यानी अगर ये आंकड़ें सही रहें तो प्रति शेयर करीब 10.99 प्रतिशत का मुनाफा मिल सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Park Medi World vs Nephrocare Health IPO: मजबूत सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुए दोनों इश्यू, जानें किसका GMP है दमदार
ICICI Prudential AMC IPO: 168 रुपये पहुंचा GMP, Angel One की सलाह ‘लगा डालो पैसे’, कर्ज मुक्त है बैलेंस शीट
जल्द आएगा Reliance Retail IPO, डेडलाइन तय, तेजी से कर्ज घटाने और एक्सपेंशन में जुटी कंपनी
