लंबे समय तक धूप में खड़ी रहती है आपकी कार? हो सकता है भारी नुकसान, ऐसे करें बचाव
गर्मियों में तेज धूप और लू आपकी कार के पेंट, टायर, बैटरी और इंटीरियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. UV किरणें रंग को फीका करती हैं और गर्मी के कारण टायर फटने व बैटरी खराब होने की आशंका रहती है. जानें कैसे कार कवर, सनशेड, वैक्स कोटिंग और सही पार्किंग के जरिये आप इन नुकसानों से कार की सुरक्षा कर सकते हैं.

Car Sun Damage: गर्मियों में तेज धूप और लू के थपेड़े न सिर्फ इंसानों बल्कि वाहनों के लिए भी परेशानी का कारण बनते हैं. यदि आपकी कार लंबे समय तक धूप में खड़ी रहती है, तो इसके पेंट, इंटीरियर, टायर और बैटरी सभी को गंभीर नुकसान हो सकता है. यूवी किरणें कार की चमक को फीका कर देती हैं, जबकि चिलचिलाती गर्मी डैशबोर्ड और सीटों को खराब कर सकती है. हालांकि, कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपनी कार को इन खतरों से बचा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
धूप के कारण होने वाले नुकसान
रंग की चमक खोना: सूरज की पराबैंगनी (UV) किरणें वाहन की बाहरी सतह की रंगत को धीरे-धीरे फीका कर देती हैं. विशेष रूप से लाल, काले और गहरे रंग की गाड़ियों पर इसका प्रभाव अधिक दिखाई देता है.
इंटीरियर पार्ट को नुकसान: धूप के कारण डैशबोर्ड, सीटें, स्टीयरिंग व्हील और अन्य प्लास्टिक के पुर्जे अत्यधिक गर्म होकर खराब हो सकते हैं. लेदर सीटों के फटने या फैब्रिक के मुरझाने का खतरा भी बढ़ जाता है.
टायर का दबाव बढ़ना: गर्मी के मौसम में टायरों में हवा का दबाव बढ़ जाता है, जिससे उनके फटने का जोखिम बढ़ सकता है.
बैटरी पर असर: अत्यधिक गर्मी वाहन की बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट को तेजी से सुखा देती है, जिससे उसकी कार्यक्षमता और आयु कम हो सकती है.
ईंधन की बर्बादी: तेज गर्मी में पेट्रोल या डीजल वाष्पित हो सकता है, जिससे ईंधन की थोड़ी मात्रा नष्ट हो जाती है. हालांकि, आधुनिक वाहनों में इसके लिए सुरक्षा प्रणाली मौजूद होती है.
एसी पर अतिरिक्त दबाव: धूप में गर्म हुई कार को ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: मात्र 5 लाख में मिलेगी Harley-Davidson! अक्टूबर में दिखेगी पहली झलक, 2026 से ले सकेंगे राइडिंग का मजा
कार को धूप से बचाने के तरीके
कार कवर का इस्तेमाल: यूवी सुरक्षा वाले कवर का इस्तेमाल करने से वाहन की बाहरी सतह और अंदरूनी भाग दोनों सुरक्षित रहते हैं.
सनशेड लगाना: विंडस्क्रीन और खिड़कियों पर सनशेड लगाने से डैशबोर्ड और स्टीयरिंग अत्यधिक गर्म नहीं होते.
छायादार स्थान पर पार्किंग: जहां तक संभव हो, वाहन को पेड़ के नीचे या किसी छायादार जगह पर खड़ा करें.
वैक्सिंग या कोटिंग करवाना: यूवी प्रतिरोधी वैक्स या सिरेमिक कोटिंग लगवाने से वाहन की पॉलिश लंबे समय तक सुरक्षित रहती है.
इंटीरियर की देखभाल: लेदर कंडीशनर और प्लास्टिक प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करके इंटीरियर भागों को टूटने या खराब होने से बचाया जा सकता है.
Latest Stories

मात्र 5 लाख में मिलेगी Harley-Davidson! अक्टूबर में दिखेगी पहली झलक, 2026 से ले सकेंगे राइडिंग का मजा

पुरानी कार तो खरीद ली, लेकिन इंश्योरेंस का क्या? जानें 14 दिनों के अंदर बीमा ट्रांसफर कराना क्यों जरूरी

Volvo XC60 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, 71.90 लाख रुपये से शुरू है कीमत, मिल रहे ये नए फीचर्स
