मात्र 5 लाख में मिलेगी Harley-Davidson! अक्टूबर में दिखेगी पहली झलक, 2026 से ले सकेंगे राइडिंग का मजा
Harley-Davidson ने अपनी नई एंट्री-लेवल बाइक Sprint की घोषणा की है, जिसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा. इस बाइक की कीमत 6000 डॉलर से कम होगी और इसे अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा जाएगा. कंपनी इसे 2025 में डीलरों के सामने पेश करेगी. इस बाइक को खासतौर पर युवा और नए राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है.

Harley-Davidson: बाइक लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. मशहूर अमेरिकी कंपनी Harley-Davidson अब एक सस्ती और स्टाइलिश बाइक लाने जा रही है. इस एंट्री लेवल बाइक का नाम होगा Sprint. इसे खासकर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो हार्ले की बाइक लेना चाहते हैं लेकिन कीमत की वजह से सोचते रह जाते हैं. कंपनी ने बताया है कि इसकी कीमत 6000 डॉलर यानी की 5 लाख से कम रखी जाएगी. यह बाइक अमेरिका और अन्य देशों में भी बेची जाएगी. यह बाइक 2021 से डेवलपमेंट में है और अक्टूबर 2025 में इसे डीलर नेटवर्क को प्रजेंट किया जाएगा.
बाइक का नाम होगा Sprint
Team BHP. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ले डेविडसन की नई बाइक का नाम होगा Sprint जो ब्रांड की आइकोनिक स्प्रिंट मोटरसाइकिल से मिलती जुलती हो होगी. यह बाइक फन, रिबेल और क्लासिक स्टाइल की झलक के साथ बाजार में उतारी जाएगी. कंपनी इसे युवाओं और नए राइडर्स के लिए डिजाइन कर रही है.
कीमत होगी 6 हजार डॉलर से कम
कंपनी की योजना इस बाइक की शुरुआती कीमत 6 हजार डॉलर से नीचे रखने की है. इस कीमत पर यह हार्ले की सबसे सस्ती बाइक होगी जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्रांड से जोड़ने में मदद करेगी. कंपनी का कहना है कि यह बाइक न सिर्फ किफायती होगी बल्कि मुनाफे वाली भी होगी.
अक्टूबर में दिखेगी पहली झलक
हार्ले डेविडसन इस बाइक को 2026 में बाजार में लॉन्च करेगी लेकिन इसकी पहली झलक अक्टूबर 2025 में ग्लोबल डीलर नेटवर्क को दिखाई जाएगी. इसका मकसद पहले से प्लानिंग और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार करना है.
क्रूजर सेगमेंट में दोबारा एंट्री
इस बाइक के जरिये कंपनी क्रूजर बाइक सेगमेंट में फिर से एंट्री कर रही है. हार्ले डेविडसन इस सेगमेंट में पहले भी काम कर चुकी है लेकिन कंपनी के अनुसार वह बिजनेस उतना प्रॉफिटेबल नहीं था. अब नया डिजाइन और रणनीति के साथ इस सेगमेंट को दोबारा टारगेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पुरानी कार तो खरीद ली, लेकिन इंश्योरेंस का क्या? जानें 14 दिनों के अंदर बीमा ट्रांसफर कराना क्यों जरूरी
2021 से हो रही है तैयारी
हार्ले की यह नई एंट्री लेवल बाइक 2021 से डेवलप हो रही है. कंपनी का मानना है कि काफी समय और रिसर्च के बाद यह बाइक न सिर्फ ग्राहकों को पसंद आएगी बल्कि लंबे समय में फायदे का सौदा भी बनेगी.नई Sprint बाइक से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं. कंपनी अधिक से अधिक लोगों को अपनी राइडिंग एक्सपीरियंस से जोड़ना चाहती है. इसके साथ ही हार्ले फ्यूचर ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए ज्यादा रेंज और विकल्प देने की तैयारी में है.
Latest Stories

लंबे समय तक धूप में खड़ी रहती है आपकी कार? हो सकता है भारी नुकसान, ऐसे करें बचाव

पुरानी कार तो खरीद ली, लेकिन इंश्योरेंस का क्या? जानें 14 दिनों के अंदर बीमा ट्रांसफर कराना क्यों जरूरी

Volvo XC60 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, 71.90 लाख रुपये से शुरू है कीमत, मिल रहे ये नए फीचर्स
