Volvo XC60 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, 71.90 लाख रुपये से शुरू है कीमत, मिल रहे ये नए फीचर्स
Volvo Auto India ने 2025 में अपनी पॉपुलर मिड-साइज लग्जरी SUV XC60 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये है. इस नए मॉडल में अपडेटेड डिजाइन, नया 11.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, Bowers & Wilkins ऑडियो, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Volvo XC60 facelift 2025: वोल्वो ऑटो इंडिया ने अपने ग्राहकों को एक नया तोहफा दिया है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज लग्जरी SUV XC60 के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह अपडेटेड मॉडल ग्लोबली इसी साल की शुरुआत में पेश किया गया था और अब भारत में भी उपलब्ध होगा. नए XC60 में डिजाइन में मामूली बदलाव, टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स और कुछ नई सुविधाएं शामिल हैं, हालांकि इंजन वही पुराना 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट ही रहा है.
क्या है नया
अगर डिजाइन की बात करें तो फ्रंट ग्रिल को नया डायगोनल पैटर्न मिला है, जो नए XC90 जैसा दिखता है. साथ ही, फ्रेश अलॉय व्हील्स, रीडिजाइन्ड फ्रंट बंपर और नए टेल-लाइट्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही यह गाड़ी दो कलर ऑप्शन मलबेरी रेड और फॉरेस्ट लेक में अब उपलब्ध है.
कैसा है इंटीरियरट
इंटीरियर इसका काफी जबरदस्त है. कंपनी ने 11.2-इंच की नई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी है. यह क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन चिपसेट पर चलता है. इसमें गूगल प्ले स्टोर, वॉइस असिस्टेंट और ओवर-द-एयर अपडेट्स की सुविधा है. साथ ही इसमें 15-स्पीकर Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और मसाज फंक्शन वाली सीटें, और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं.
इंजन में कोई बदलाव नहीं
फेसलिफ्ट XC60 में अभी भी वही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल रहा है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 247 bhp पावर और 360 Nm टॉर्क पैदा करता है और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. वोल्वो का दावा है कि यह SUV 0-100 kmph का स्प्रिंट सिर्फ 6.9 सेकंड में पूरा कर सकती है.
यह भी पढ़ें: बारिश-धूप भी नहीं छीन पाएंगे आपकी कार की चमक, बस फॉलो करें ये मंत्र; शोरूम जैसी शाइनिंग रहेगी बरकरार
कहां से खरीदें
नया वोल्वो XC60 अब भारत के सभी वोल्वो डीलरशिप्स पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. वोल्वो के अनुसार, यह मॉडल भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस अपडेटेड वर्जन को ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बनाया गया है.
Latest Stories

बारिश-धूप भी नहीं छीन पाएंगे आपकी कार की चमक, बस फॉलो करें ये मंत्र; शोरूम जैसी शाइनिंग रहेगी बरकरार

बाइक लेने का है प्लान, Honda ने लॉन्च की 2 बजट फ्रेंडली बाइक, कीमत 74,959 से शुरू

ऐसे जंग से बचेगी आपकी गाड़ी, अंडरबॉडी मेनटेनेंस के ये टिप्स बढ़ाएंगे कार की उम्र; अपनाएं ये सस्ते और आसान उपाय
