बाइक लेने का है प्लान, Honda ने लॉन्च की 2 बजट फ्रेंडली बाइक, कीमत 74,959 से शुरू
होंडा ने दो नई बाइक्स लॉन्च की हैं. दोनों की कीमतें सामने आ चुकी हैं, और आप इन्हें होंडा की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी भी होंडा डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. होंडा शाइन 100 डीएक्स उन लोगों के लिए है जो रोजमर्रा की सवारी के लिए एक अच्छी और सस्ती बाइक चाहते हैं.

Honda Launch Two Bikes: होंडा ने दो नई बाइक्स लॉन्च की हैं. पहला होंडा शाइन 100 डीएक्स और दूसरा होंडा सीबी 125 हॉर्नेट. दोनों की कीमतें सामने आ चुकी हैं, और आप इन्हें होंडा की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी भी होंडा डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. होंडा शाइन 100 डीएक्स उन लोगों के लिए है जो रोजमर्रा की सवारी के लिए एक अच्छी और सस्ती बाइक चाहते हैं. यह होंडा शाइन 100 का नया वर्जन है, जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं.
कीमत (एक्स-शोरूम)
- शाइन 100 डीएक्स: 74,959 रुपये
- सीबी125 हॉर्नेट: 1.12 लाख रुपये (शुरुआती कीमत)
होंडा शाइन 100 डीएक्स (Honda Shine 100 DX)
यह बाइक उन लोगों के लिए है जो रोजमर्रा की सवारी के लिए एक अच्छी और सस्ती बाइक चाहते हैं. यह होंडा शाइन 100 का नया वर्जन है, जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं. इसमें 98.98 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन है. यह 7.38 पीएस की ताकत और 8.04 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
बाइक में चार नए रंग हैं
- पर्ल इग्नियस ब्लैक
- इम्पीरियल रेड मेटैलिक
- एथलेटिक ब्लू मेटैलिक
- जेनी ग्रे मेटैलिक
इसमें नए ग्राफिक्स, क्रोम का इस्तेमाल, और एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे ड्रम ब्रेक्स हैं, जिनमें कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) है. यह 17-इंच ट्यूबलेस टायर और 168 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ हर तरह की सड़क के लिए उपयुक्त है.
होंडा सीबी125 हॉर्नेट (Honda CB125 Hornet)
यह बाइक खास तौर पर युवाओं (जेन-जी) के लिए बनाई गई है, जिन्हें स्टाइलिश और स्पोर्टी बाइक पसंद है. इसमें 123.94 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 11.15 पीएस की ताकत और 11.2 एनएम का टॉर्क देता है. यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. होंडा का दावा है कि यह बाइक 0 से 60 किमी/घंटा सिर्फ 5.4 सेकंड में पहुंच सकती है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे तेज बनाता है.
इसमें गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक हैं. ब्रेकिंग के लिए 240 मिमी पेटल डिस्क ब्रेक (आगे) और 130 मिमी ड्रम ब्रेक (पीछे) के साथ सिंगल-चैनल एबीएस है. यह 17-इंच ट्यूबलेस टायर के साथ आता है, जिसमें पीछे का टायर 110/80-17 का है. बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प श्राउड्स, क्रोम मफलर, और टैंक पर इग्निशन की है. स्प्लिट सीट्स इसे स्पोर्टी लुक देती हैं. इसमें 4.2-इंच टीएफटी डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ और होंडा रोडसिंक ऐप को सपोर्ट करता है.
सीबी125 हॉर्नेट चार रंगों में उपलब्ध है
- पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो
- पर्ल इग्नियस ब्लैक
- पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक
- पर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड
शाइन 100 डीएक्स सस्ती और रोजाना इस्तेमाल के लिए है, जबकि सीबी125 हॉर्नेट स्टाइल और स्पीड के शौकीनों के लिए है. दोनों बाइक्स को होंडा की वेबसाइट या डीलरशिप से बुक करें.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
Latest Stories

Volvo XC60 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, 71.90 लाख रुपये से शुरू है कीमत, मिल रहे ये नए फीचर्स

बारिश-धूप भी नहीं छीन पाएंगे आपकी कार की चमक, बस फॉलो करें ये मंत्र; शोरूम जैसी शाइनिंग रहेगी बरकरार

ऐसे जंग से बचेगी आपकी गाड़ी, अंडरबॉडी मेनटेनेंस के ये टिप्स बढ़ाएंगे कार की उम्र; अपनाएं ये सस्ते और आसान उपाय
