ट्रंप के टैरिफ से थर्राया अमेरिकी बाजार, S&P 500, Dow Jones और नैस्डेक में भारी गिरावट, क्रूड भी लुढ़का
ट्रंप की तरफ से 1 अगस्त से ग्लोबल टैरिफ के एलान और कमजोर रोजगार डाटा की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में शुकवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली. वॉल स्ट्रीट के तीनों बेंचमार्क इंडेक्स S&P 500, Dow Jones और Nasdaq में तीनों में 1.5 फीसदी से 2.5 फीसदी के बीच गिरावट देखने को मिली.

अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार ने दुनियाभर से होने वाले आयात पर लगाए गए ट्रंप के टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा टैरिफ की वजह से अमेरिकी इकोनॉमी पर होने वाले असर भी दिखने लगे हैं. शुक्रवार को रोजगार का डाटा सामने आया, जिसके कमजोर रुख को देखते हुए बाजार में घबराहट का माहौल दिखा. इसके चलते S&P 500 101.32 अंक की गिरावट के साथ 1.60%, Dow Jones में 551 अंक अंक टूटकर 1.25% और Nasdaq 472 अंक टूटकर 2.24% की गिरावट देखने के साथ कारोबार करते दिखे.

1 अगस्त के दिन अमेरिकी शेयर बाजार में नकारात्मक माहौल रहा. निवेशक कमजोर रोजगार डाटा, ट्रंप के टैरिफ फैसले, और बढ़ती आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते Dow, S&P 500, और Nasdaq में पैनिक सेलिंग करते हुए दिखे. इसके अलावा वैश्विक अनिश्चितता के महौल की वजह से क्रूड के दाम में भी 2 फीसदी के करीब गिरावट देखने को मिली है.
क्यों गिरा अमेरिकी बाजार?
सबसे बड़ा कारण ट्रंप का टैरिफ है, जो अमेरिकी इकोनॉमी के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है. इसके अलावा रोजगार डाटा भी चौंकाने वाला आया है. जुलाई में अमेरिका में सिर्फ 73,000 नौकरियां बनीं, जबकि इससे पहले मई और जून में 2,58,000 नौकरियों की कटौती की आशंका जाहिर की गई थी. इसके अलावा Trump का नया टैरिफ पैकेज भी पैनिक सेलिंग की वजह है. क्योंकि, ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों से होने वाले आयात पर 10 से 41% तक नए टैरिफ की घोषणा की है. इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेज गिरावट हुई है. अब 2 साल की यील्ड 3.94% से 3.71% तक नीचे आई है.
मिल रहे आर्थिक मंदी के संकेत
मोटे तौर पर अमेरिकी शेयर बाजार आर्थिक मंदी के संकेतों की वजह से दहशत में है. क्योंकि, एक तरफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था सुस्त हो रही है, दूसरी तरफ मांग भी घट रही है. ऐसे में अब बाजार सितंबर में होने वाली फेड की बैठक में ब्याज दरें घटाने की उम्मीद कर रहा है.
Latest Stories

रूस की धमकी के बाद भड़के ट्रंप, दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का दिया आदेश

ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों के लिए नए टैरिफ पर किए साइन, भारत समेत किस पर कितना टैरिफ, लिस्ट में चीन का नाम नहीं

तेल के खेल में चीन-अमेरिका की कुश्ती का मैदान बनेगा पाकिस्तान, क्या है ट्रंप के बयान का मतलब और पूरा मामला?
