अब बिना डॉक्यूमेंट के ऐसे निकलेगा PF का पैसा, जानें पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
EPFO ने पीएफ से पैसा निकालने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. अब आधार, पैन और बैंक डिटेल्स अपडेट होने पर बिना किसी दस्तावेज के केवल OTP या फेस वेरिफिकेशन के जरिए ऑनलाइन पैसा निकाला जा सकता है. प्रक्रिया UMANG ऐप या EPFO वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जा सकती है. चलिए जानते हैं पैसा निकालने का पूरा स्टेप.

How to Withdraw Money From PF Without Documents: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने अकाउंट होल्डर्स के लिए एक बड़ी राहत दी है. अब पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने पैसे निकालने के प्रोसेस को पहले से ज्यादा आसान कर दिया है. दरअसल, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संसद में पीएफ से पैसे निकालने को लेकर जानकारी दी है कि अगर आपका पीएफ अकाउंट आपके आधार कार्ड से जुड़ा है, पैन नंबर और बैंक की डिटेल्स भी सही-सही अपडेट हैं, यानी अगर आपकी सभी डिटेल्स EPFO के रिकॉर्ड से मेल खा रही हैं, तो सिर्फ कुछ क्लिक में पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
कब से शुरू हुई यह सुविधा?
दरअसल, ईपीएफओ ने साल 2017 में कंपोजिट क्लेम फॉर्म शुरू किया था, जिसके जरिए आप किसी मेडिकल इमरजेंसी, शादी, बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदने जैसे जरूरी कामों के लिए किसी से मांगने की जरूरत न पड़े बल्कि आप अपने पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं. यह पैसा आप बिना किसी मेडिकल सर्टिफिकेट या ज्यादा डॉक्यूमेंट के निकाल सकते हैं. यानी आपको ज्यादा पेपर वर्क नहीं करना होगा.
हालांकि, सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए EPFO ने आधार ओटीपी और फेस वेरिफिकेशन अब अनिवार्य कर दिया है, ताकि फर्जीवाड़े की गुंजाइश न रहे. बता दें, इस समय 90 फीसदी से ज्यादा पीएफ क्लेम ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जिनमें से कई का निपटारा 3 दिनों में ऑटो सेटलमेंट के जरिए हो रहा है.
PF से ऐसे निकालें पैसा
- अगर आपको अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना है, तो सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर UMANG ऐप पर जाना होगा.
- फिर आपको अपने UAN और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. इसके बाद चेक कर लें कि आपका आधार, पैन और बैंक डिटेल्स अपडेट और वेरीफाई हैं.
- इसके बाद आप ऑनलाइन सर्विस टैब में जाएं और क्लेम (Form-31, 19, 10C) पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना पैसा निकालने का कारण चुनें, जहां आपको शादी, बीमारी, घर खरीदना जैसे कारण भरने होंगे.
- उसके बाद आपको ओटीपी या फेस वेरिफिकेशन से फॉर्म को सबमिट करना होगा.
- इसके बाद अगर सब कुछ सही रहा, तो आपके बैंक अकाउंट में 3 दिन के अंदर पैसा आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बार-बार रिजेक्ट हो रहा पर्सनल लोन? आपकी गलती नहीं, ये 3 आसान टिप्स सुधार सकते हैं आपका क्रेडिट स्कोर
Latest Stories

कौन सा फॉर्म भरें? ITR-1, ITR-2, ITR-3 या ITR-4; सभी के लिए अलग-अलग है नियम

बार-बार रिजेक्ट हो रहा पर्सनल लोन? आपकी गलती नहीं, ये 3 आसान टिप्स सुधार सकते हैं आपका क्रेडिट स्कोर

अब नहीं कर पाएंगे रजिस्टर्ड पोस्ट, एक सितंबर से केवल स्पीड पोस्ट, जानें कितना लगेगा पैसा
