जुलाई में इन 9 IPO ने भर दी निवेशकों की झोली, 1 दिन में 40 फीसदी तक का रिटर्न, जानें बाकियों का हाल

जुलाई 2025 में भारत के IPO बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई. इस महीने 45 कंपनियां लिस्ट हुईं, जिनमें से कई ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए. GNG Electronics, Crizac और Ellenbarrie Industrial Gases जैसे IPOs ने 25 से 40 प्रतिशत तक रिटर्न दिया. वहीं Kalpataru और Indiqube Spaces जैसे कुछ IPOs में गिरावट भी देखने को मिली.

जुलाई 2025 में भारत के IPO बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई. Image Credit: CANVA

July Ipo Performance: जुलाई 2025 का महीना भारतीय IPO बाजार के लिए काफी उत्साहजनक रहा. इस महीने कुल 45 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुईं, जिनमें से 13 मेनबोर्ड और 32 SME IPOs थे. निवेशकों का रुझान लगातार बना रहा और कई कंपनियों के IPO को जबरदस्त ओवरसब्सक्रिप्शन मिला. जहां कुछ IPOs ने पहले ही दिन दमदार लिस्टिंग की, वहीं कुछ में मामूली गिरावट भी देखने को मिली.

क्रमCompany Nameलिस्टिंग तिथिइश्यू प्राइस (₹)इश्यू प्राइस से रिटर्न (%)लिस्टिंग डे गेन (%)
1Globe Civil Projects1 जुलाई7115.66%33.04%
2Kalpataru1 जुलाई414-4.19%4.58%
3Ellenbarrie Industrial Gases1 जुलाई40044.41%33.65%
4HDB Financial Services2 जुलाई7402.51%13.64%
5Sambhv Steel Tubes2 जुलाई8255.74%19.01%
6Indogulf Cropsciences3 जुलाई111-1.29%-0.59%
7Crizac9 जुलाई24535.84%25.56%
8Travel Food Services14 जुलाई1100-4.93%-2.29%
9Smartworks Coworking Spaces17 जुलाई4074.55%9.35%
10Anthem Biosciences21 जुलाई57033.18%28.13%
11GNG Electronics30 जुलाई23739.70%40.67%
12Indiqube Spaces30 जुलाई237-7.84%-8.03%

HDB Financial का स्थिर प्रदर्शन

HDFC बैंक की सहयोगी कंपनी HDB Financial Services का IPO 12500 करोड़ का था, जिसे निवेशकों ने 16.6 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया. कंपनी ने FY25 में 16300 करोड़ की इनकम और 2175 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. इसका मकसद टियर 1 कैपिटल को मजबूत करना और भविष्य के विकास को समर्थन देना है. लिस्टिंग के दिन शेयर में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. शुक्रवार, 1 अगस्त को इसके शेयर 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 748.35 रुपये पर बंद हुए.

GNG Electronics की धमाकेदार एंट्री

GNG Electronics का IPO 150 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने FY25 में 1411 करोड़ की इनकम और 69 करोड़ से अधिक का नेट प्रॉफिट कमाया. कंपनी की मौजूदगी 38 देशों में है और यह सस्ते दामों पर डिवाइस उपलब्ध कराती है. IPO से मिले पैसे का बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने में लगाया जाएगा. शुक्रवार को इसके शेयरों में 5.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये 312 रुपये पर बंद हुए.

Crizac और Anthem Biosciences की मजबूत स्थिति

Crizac Limited IPO 61 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने FY25 में 849 करोड़ से ज्यादा की इनकम दर्ज की और 2.76 लाख छात्रों के आवेदन प्रोसेस किए. इसके शेयरों में शुक्रवार को 1.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और ये 328 रुपये पर बंद हुए.

Anthem Biosciences ने 3395 करोड़ का OFS निकाला जिसे 60 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. यह कंपनी मेडिसिन रिसर्च और मैन्युफैक्चिरिंग में एक्टिव है और इसका कस्टमर बेस इंटरनेशनल लेवल पर मजबूत है. 1 अगस्त को इसके शेयरों में 2.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 738 रुपये पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

Ellenbarrie Industrial Gases ने भी खींचा ध्यान

Ellenbarrie Industrial Gases का 852 करोड़ का IPO 22 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी इंडस्ट्रियल और मेडिसिन गैस के सेक्टर में सक्रिय है. FY25 में कंपनी ने 312 करोड़ की इनकम और 83 करोड़ से ज्यादा का नेट फ्रॉफिट कमाया. IPO से मिली राशि का उपयोग कर्ज चुकाने और नया प्रोडक्शन यूनिट लगाने में किया जाएगा. 1 अगस्त को इसके शेयरों में 2.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 562 रुपये पर बंद दुआ.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.