ट्रंप का डबल अटैक: पाकिस्तान के साथ किया तेल सौदा, कहा भारत को एक दिन बेचेगा तेल

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक तरफ जहां भारत पर टैरिफ के जरिए हमला बोल रहे हैं, तो वहीं भारत के दुश्‍मन देश पाकिस्‍तान से भी हाथ मिला रहे हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर बताया कि अमेरिका पाकिस्‍तान के साथ मिलकर तेल पर सौदा किया है.

ट्रंप पाकिस्‍तान से कर रहें तेल पर सौदा Image Credit: money9

US deal with Pakistan for oil reserves: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक ऐलान कर दुनिया को झटका दे रहे हैं. हाल ही में उन्‍होंने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, तो वहीं गुरुवार को एक और चौंकाने वाला ऐलान कर उन्‍होंने डबल अटैक किया है. ट्रंप भारत के दुश्‍मन देश पाकिस्‍तान से हाथ मिला रहे हैं. उन्‍होंने दावा किया कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ मिलकर उसके विशाल तेल भंडार को विकसित करने का सौदा पक्का कर लिया है.

इतना ही नहीं ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचेगा. ट्रंप ने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर किया. उन्‍होंने लिखा, “हमने पाकिस्तान के साथ एक बड़ा सौदा किया है, जिसमें हम उनके विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे. हम जल्द ही उस तेल कंपनी का चयन करेंगे, जो इस साझेदारी को लीड करेगी. कौन जानता है, शायद एक दिन वे भारत को तेल बेचें!”

ट्रंप का सख्‍त संदेश

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने हाल ही में भारत पर 25% टैरिफ थोपा और रूस के साथ भारत के तेल और हथियारों के व्यापार को लेकर और सख्ती की चेतावनी दी. ट्रंप ने भारत के ब्रिक्स सदस्य होने पर भी निशाना साधा और कहा कि यह संगठन अमेरिकी डॉलर के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ व्यापारिक बातचीत कर रहे हैं. ब्रिक्स, जिसमें भारत भी शामिल है, डॉलर के खिलाफ है और वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारत के साथ हमारा व्यापार घाटा बहुत बड़ा है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ की मार से इन 7 स्‍टॉक्‍स को लग सकता है झटका, खतरे में ये सेक्‍टर्स

तेल पर क्‍यों छिड़ा विवाद

फरवरी 2022 से भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदना शुरू किया, जब पश्चिमी देशों ने यूक्रेन संकट के बाद रूसी तेल से दूरी बनाई. अब रूस भारत के तेल आयात का करीब एक-तिहाई हिस्सा आपूर्ति करता है, जो पहले 1% से भी कम था. ट्रंप का यह नया दांव भारत के लिए एक सियासी और आर्थिक संदेश है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है.