Indigo के शेयर भरेंगे उड़ान! Emkay Global ने कहा ‘खरीद लो’, जानें कितने मुनाफे की है उम्मीद
IndiGo (InterGlobe Aviation) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मजबूत रेवेन्यू और EBITDA दर्ज किया है. कंपनी की ASK, अंतरराष्ट्रीय विस्तार और लागत नियंत्रण रणनीति को ब्रोकरेज फर्मों ने सराहा है. हालांकि मुनाफा कुछ अनुमान से कम रहा, लेकिन ईंधन लागत में गिरावट और फ्लीट ऑप्टिमाइजेशन ने प्रदर्शन को संतुलित किया. इस तिमाही में जियोपॉलिटिकल चुनौतियों और एयरस्पेस बंद होने जैसी बाधाओं का भी असर दिखा है.

Indigo Share News: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (InterGlobe Aviation) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस दौरान 205 अरब रुपये का रेवेन्यू और 54 अरब रुपये का EBITDA हासिल किया है. कंपनी ने ASK (उपलब्ध सीट किलोमीटर) में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो अनुमान से 1 फीसदी बेहतर रही. अब ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने InterGlobe Aviation (इंडिगो) को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है और टारगेट प्राइस भी दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका टारगेट प्राइस क्या है और आज इसके शेयर ने कैसा प्रदर्शन किया है.
Emkay Global ने दी BUY रेटिंग
प्रमुख ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने InterGlobe Aviation (इंडिगो) के शेयरों को BUY रेटिंग दी है और मार्च 2026 तक के लिए 6,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है. यह वर्तमान मार्केट प्राइस से लगभग 9.9 फीसदी अधिक है. फर्म का मानना है कि Q1FY26 में अनुमान से कमजोर प्रदर्शन के बावजूद, इंडिगो की मजबूत ग्रोथ रणनीति, अंतरराष्ट्रीय विस्तार और लागत नियंत्रण उपायों से मध्यम से लॉन्ग टर्म में शेयर की कीमतों में तेजी आएगी.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन
इंडिगो ने Q1FY26 में 21.6 अरब रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो अनुमान से 7 फीसदी कम रहा. कंपनी की प्रति किलोमीटर यात्री कमाई (RPK) पिछली तिमाही की तुलना में 3 फीसदी घटकर 35.7 अरब रही, जबकि सीट भरने की दर (PLF) 84.6 फीसदी रही. प्रति यात्री कमाई (Yield) भी 6 फीसदी गिरकर 4.98 रुपये रही. ईंधन लागत में 22 फीसदी की गिरावट आई, जो अनुमान से 5 फीसदी कम थी. विमान किराए पर लेने की लागत 13 फीसदी घटी, लेकिन कर्मचारी और अन्य खर्च 5 फीसदी और 3 फीसदी बढ़ गए.
इंडिगो के फ्लीट में पिछली तिमाही की तुलना में 18 विमान कम होकर 416 रह गए, क्योंकि किराए के विमान वापस कर दिए गए हैं. कंपनी का कुल कर्ज 15 फीसदी बढ़कर 217 अरब रुपये हो गया, जबकि नकदी 3 फीसदी बढ़कर 494 अरब रुपये पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय सेक्टर में इंडिगो ने इस तिमाही एक नया डेस्टिनेशन जोड़ा.
जियोपॉलिटिकल चुनौतियों ने डाला दबाव
इस तिमाही में इंडिगो को कई बाहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. श्रीनगर में आतंकी हमले के बाद उड़ानों में रुकावट आई, वहीं पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से उत्तरी भारत की 30 उड़ानें प्रभावित हुईं. इसके अलावा, मध्य पूर्व संघर्ष और एयर इंडिया हादसे के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में सावधानी बढ़ने से कैंसिलेशन में बढ़ोतरी हुई.
शेयर में तेजी
गुरुवार को इंडिगो (InterGlobe Aviation) के शेयर में तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर इस दौरान 2.97 फीसदी बढ़कर 5910.50 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में 0.86 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
