M&B Engineering IPO vs Sri Lotus IPO: 1 अगस्त को निवेश का आखिरी मौका, दोनों के GMP गिरे लेकिन जानें कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न
M&B Engineering और Sri Lotus Developers के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं और इनमें निवेश का आखिरी मौका 1 अगस्त को मिलने वाला है. दोनों के GMP में हल्की गिरावट आई है, हालांकि यह जानना जरूरी है कि किसमें बेहतर लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज, सब्सक्रिप्शन स्टेटस और लिस्टिंग गेन की तुलना.

M&B Engineering IPO vs Sri Lotus Developers IPO: आईपीओ मार्केट में आजकल जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कई आईपीओ लाइन में हैं, वहीं कुछ में सब्सक्रिप्शन का मौका मिल रहा है. ऐसे ही M&B Engineering IPO और Sri Lotus Developers IPO आजकल सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. 1 अगस्त को इन दोनों आईपीओ में निवेश का आखिरी मौका मिलने वाला है. हालांकि, दोनों आईपीओ के जीएमपी में आज थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन यह जानना जरूरी है कि किसमें ज्यादा रिटर्न मिलने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों में किसमें बेहतर मौका है और कितना सब्सक्राइब किया गया है.
M&B Engineering IPO डिटेल्स
M&B Engineering IPO 650 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. आईपीओ के जरिए कंपनी 275 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, वहीं 375 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर बेचेंगे.
M&B Engineering IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई 2025 को खुला था और 1 अगस्त को बंद होगा. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 4 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को हो सकती है.
प्राइस बैंड
M&B Engineering IPO का प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 38 (1 लॉट) शेयर रखा गया है. खुदरा निवेशकों को इसके लिए लोअर प्राइस बैंड के अनुसार 13,908 रुपये की आवश्यकता है. यह आईपीओ अब तक 3.11 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. सबसे अधिक दिलचस्पी खुदरा निवेशकों ने दिखाई है.
कितना है GMP
M&B Engineering IPO के जीएमपी में आज थोड़ी गिरावट हुई है. investorgain.com के अनुसार, इसका जीएमपी 55 रुपये है, जिसे अंतिम बार 31 जुलाई को 05:29 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 385 रुपये के मुकाबले 440 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 14.29 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. वहीं कल इसका जीएमपी 58 रुपये था.
क्या है फायदे-नुकसान का गणित
M&B Engineering IPO का प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, वहीं इसका लॉट साइज 38 शेयरों का है. खुदरा निवेशकों को बोली लगाने के लिए इस आईपीओ के अपर बैंड के अनुसार 14,630 रुपये की आवश्यकता है. अगर यह अपने जीएमपी के अनुसार 55 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होता है, तो निवेशकों को 2,090 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
Sri Lotus Developers IPO डिटेल्स
Sri Lotus Developers IPO 792 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ के जरिए 5.28 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्त को बंद होगा. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 4 अगस्त को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को हो सकती है.
प्राइस बैंड
Sri Lotus Developers IPO का प्राइस बैंड 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 100 शेयर रखे गए हैं. प्राइस बैंड की लोअर लिमिट पर निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों को 14,000 रुपये की आवश्यकता है. यह आईपीओ पिछले दो दिनों में 11.10 गुना सब्सक्राइब हो गया है. ऐसे में कल इसमें निवेश करने का आखिरी मौका है.
GMP में गिरावट
Sri Lotus Developers IPO के जीएमपी में आज गिरावट हुई है. investorgain.com के अनुसार, इसका जीएमपी 42 रुपये है जिसे अंतिम बार 31 जुलाई 2025 को 05:28 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 150 रुपये के मुकाबले 192 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 28 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से बिजनेस टायकून तक हैं इस कंपनी के क्लाइंट, अब खुला IPO; ब्रोकरेज फर्म ने कहा- ‘करो सब्सक्राइब’
क्या है फायदे-नुकसान का गुणा-गणित
Sri Lotus Developers IPO का प्राइस बैंड 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, वहीं इसका लॉट साइज 100 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड के अनुसार निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 15,000 रुपये की आवश्यकता है. आज इसका जीएमपी 42 रुपये है. अगर यह 42 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होता है, तो निवेशकों को 4,200 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
कहां हो रहा बेहतर मुनाफा
पैरामीटर | M&B Engineering IPO | Sri Lotus Developers IPO |
---|---|---|
प्राइस बैंड | 366 – 385 रुपये प्रति शेयर | 140 – 150 रुपये प्रति शेयर |
लॉट साइज | 38 शेयर | 100 शेयर |
निवेश राशि (अपर बैंड) | 14,630 रुपये | 15,000 रुपये |
वर्तमान GMP | 55 रुपये | 42 रुपये |
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस | 440 रुपये | 192 रुपये |
संभावित लिस्टिंग गेन | 14.29 फीसदी | 28 फीसदी |
संभावित मुनाफा (प्रति लॉट) | 2,090 रुपये | 4,200 रुपये |
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

ज्योति ग्लोबल प्लास्ट ने प्राइस बैंड का किया ऐलान, जानें- किस दिन ओपन होगा इश्यू और कैसा है ऑर्डर बुक

SEBI से 1 और IPO को ग्रीन सिग्नल, 17 देशों में फैला हैं कारोबार, 700 करोड़ है साइज

Flysbs Aviation IPO: ₹102 करोड़ के इश्यू का GMP मचा रहा तबाही, 86% मुनाफे का तगड़ा सिग्नल, सब्सक्रिप्शन भी दमदार
