ट्रंप ने फिर छेड़ा ‘टैरिफ राग’ कहा, 15-20 फीसदी की दर से सीमा शुल्क लगाने पर विचार कर रहा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फिर 'टैरिफ राग' छेड़ते हुए कहा है कि उनका प्रशासन 15 से 50 फीसदी की दर से ग्लोबल टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है. ट्रंप का कहना है कि यह बेसिक टैरिफ होगा, जो उन देशों पर लागू होगा, जिनके साथ टैरिफ को लेकर अमेरिका ने कोई समझौता नहीं किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से टैरिफ को लेकर बात की है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका उन देशों पर 15 से 20 फीसदी की दर से टैरिफ लगा सकता है, जिनके साथ कोई द्विपक्षीय समझौता नहीं हुआ है. ट्रंप का कहना है कि यह एक तरह से ग्लोबल टैरिफ होगा. इससे अमेरिकी व्यापार सरल और पारदर्शी होगा. इसके साथ ही यह कदम अमेरिकी उद्योगों के हितों की रक्षा करेगा.
क्या बोले ट्रंप?
फिलहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ब्रिटेन के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने स्कॉटलैंड में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात पर 15 से 20 फीसदी के बीच में एक ग्लोबल टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दर एक समान होगी. इससे अमेरिका को 200 देशों के साथ अलग-अलग सौदे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रंप का मानना है कि यह नीति अमेरिकी उद्योगों के लिए लाभकारी होगी और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगी.
US-EU समझौता हुआ
27 जुलाई को ट्रंप और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत EU के साथ 15% टैरिफ पर सहमति बनी. इस समझौते में कार, कंप्युटर चिप्स और अन्य औद्योगिक उत्पादों पर टैक्स शामिल है. बदले में यूरोपीय संघ ने अमेरिका से ऊर्जा और निवेश के बड़े पैकेज को मंजूरी दी है. माना जा रहा है कि इस समझौते के बाद अब अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच जारी व्यापारिक टकराव खत्म हो जाएगा. हालांकि, मेटल, दवाओं और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है.
वैश्विक बाजार की प्रतिक्रिया
ट्रंप की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में हलचल देखने को मिली. अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार में जहां तेजी देखने को मिली है. वहीं, अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी कि 15-20% टैरिफ दर वैश्विक व्यापार की लागत बढ़ा सकती है. इससे खासतौर पर अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है.
Latest Stories

अमेरिका और EU के बीच ट्रेड डील पक्की, 15% टैरिफ, 51.91 लाख करोड़ के निवेश समेत इन बातों पर बनी सहमति

अरबपति बने सुंदर पिचाई, शिखर के करीब अल्फाबेट के शेयर; अमेरिकी बाजार भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

अमेरिका-फिलीपींस ट्रेड डील पर मुहर, ट्रंप ने किया ऐलान; टैरिफ घटाकर 19% करने की घोषणा
