Laxmi India Finance IPO: दांव लगाने से पहले जान लें क्या है ब्रोकरेज की राय, कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत
Laxmi India Finance IPO Review: MSME और रूरल फाइनेंस पर केंद्रित Laxmi India Finance Ltd. (LIFL) का IPO 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक खुल रहा है. कंपनी एक नॉन-डिपॉजिट NBFC है, जिसका मकसद देश के ऐसे लोगों को वित्तीय उत्पादों तक पहुंच देना है, जो मौजूदा व्यवस्था में वंचित हैं.

Laxmi India Finance IPO Review: लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड देश के ग्रामीण इलाकों में ऐसे ग्राहकों को लोन जैसी सुविधाएं देती है, जिन्हें मेनस्ट्रीम बैंकिंग और फाइनेंस सिस्टम से यह सुविधाएं नहीं मिलती हैं. कंपनी कुल 31 मार्च, 2025 तक कंपनी का नेटवर्क राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में 158 शाखाओं तक फैला हुआ है.
कैसा है IPO का स्ट्रक्चर?
Laxmi India Finance IPO के तहत कंपनी बिल्डिंग मेथड से फ्रेश और OFS मिक्स इश्यू के जरिये कुल 254.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 1.05 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी, जिनसे 165.17 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. वहीं, OFS के तहत 56 लाख शेयर बिक्री के लिए रखकर 89.09 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. शेयर का प्राइस बैंड 150 से 158 रुपये रखा गया है. लॉट साइज 94 शेयर का रखा गया है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल
LIFL राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में MSME लोन, वाहन फाइनेंस, निर्माण लोन और अन्य वित्तीय उत्पादों पर काम करती है.
- कंपनी का कुल AUM 1277 करोड़ रुपये है, जिसमें 76% हिस्सा MSME लोन का है.
- MSME लोन का 80% PSL के तहत दिया गया है, जिससे नियामकीय और फंडिंग लाभ मिलता है.
- लोन ओरिजिनेशन से लेकर कलेक्शन तक पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस है.
- 37% ग्राहक न्यू-टू-क्रेडिट हैं, जो वित्तीय समावेशन बढ़ाने में कंपनी की भूमिका को दिखाते हैं
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
LIFL ने पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत रही है. इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार इजाफा हुआ है. बहरहाल, कंपनी P/E रेश्यो 22.9x, जो बताता है कि कंपनी का वैल्युएशन मीडियम है. लेकिन, हाई ग्रोथ और मजबूत मार्जिन कंपनी को निवेश के योग्य बनाते हैं.
मापदंड (₹ करोड़) | FY23 | FY24 | FY25 |
---|---|---|---|
कुल आय | 130.67 | 175.02 | 248.04 |
PAT | 15.97 | 22.47 | 36.01 |
EPS (₹) | 5.02 | 6.11 | 8.78 |
RoNW (%) | 14.01 | 18.40 | 22.40 |
AUM | 6,86.7 | 9,74.5 | 12,77 |
मजबूतियां
कंपनी के पास ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में व्यापक नेटवर्क है. 98.81% पोर्टफोलियो सुरक्षित यानी Collateral Backed है. इसके अलावा कंपनी के पास 47 लेंडर्स से फंडिंग एक्सेस मिला हुआ है. मजबूत कलेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक ड्रिवन नेटवर्क है. कंपनी तेजी से बढ़ते MSME लोन मार्केट का फायदा उठाने की स्थिति में है.
चुनौतियां
कंपनी के सामने सबसे बड़ा रिस्क रेवेन्यू कन्सन्ट्रेशन का है. कंपनी अपने कुल रेवेन्यू का 81% MSME लोन से हासिल कर रही है. इसके अलावा कंपनी के सामने एसेट क्वालिटी भी एक चुनौती है. क्योंकि, MSME और वाहन लोन सेगमेंट दोनों में ही डिफॉल्ट का खतरा रहता है.
सब्सक्राइब करें या नहीं?
Bajaj Broking ने अपने आईपीओ नोट में इस इश्यू को न्यूट्रल रेट किया है. वहीं, कैनरा बैंक सिक्योरिटीज ने इस सब्सक्राइब रेटिंगी दी है. मोटे तोर पर ब्रोकरेज और एनालिस्टों की राय इस इश्यू को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की है. कंपनी के पास मजबूत ग्रोथ, सुरक्षित लोन पोर्टफोलियो और तेजी से बढ़ता AUM निवेशकों को अच्छा अवसर दे सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Sri Lotus Developers IPO: ब्रोकरेज को पसंद आ रहा 150 रुपये के शेयर वाला इश्यू, SBI Securities ने भी लगा दी ‘Subscribe’ की मुहर

M&B Engineering IPO: कंपनी ला रही 650 करोड़ का IPO, ब्रोकरेज ने बताया रिस्क-स्ट्रेंथ; निवेश से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट

इस IPO में लोगों ने जमकर लगाए पैसे, लेकिन GMP हुआ जीरो; क्या लिस्टिंग पर निवेशकों को मिलेगा फायदा?
