इस गोल्ड कंपनी का IPO बना हिट! सिर्फ 2 दिन में 5 गुना सब्सक्राइब, GMP कह रहा लिस्टिंग पर मुनाफा तय

एक ज्वेलरी कंपनी का IPO इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा में है. दूसरे ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल और कंपनी की विस्तार योजनाएं इसे खास बना रही हैं. क्या यह निवेश का सुनहरा मौका है? पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट.

IPO Image Credit: FreePik

Shanti Gold International IPO: आईपीओ बाजार में इन दिनों सोने जैसी चमक बिखेर रही है शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड की पेशकश. दूसरे दिन यानी सोमवार को कंपनी का आईपीओ 4.93 गुना सब्सक्राइब हो गया. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 1.26 करोड़ शेयरों के मुकाबले अब तक 6.24 करोड़ से ज्यादा बोलियां लग चुकी हैं.

रिटेल और HNI निवेशकों का जोश

रिटेल निवेशकों ने इस इश्यू में जबरदस्त भागीदारी दिखाई और उनका कोटा 6.60 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (HNI) का हिस्सा 7.52 गुना भर गया है. हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी से केवल 5% सब्सक्रिप्शन मिला है.

कंपनी इस इश्यू से कुल 360.11 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है, यानि यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. जुटाई गई राशि से कंपनी जयपुर में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाएगी, कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करेगी, कर्ज चुकाएगी और बाकी पैसे जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होंगे.

कीमत और GMP का गणित

शांति गोल्ड का प्राइस बैंड 189 रुपये से 199 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मुताबिक शेयर में लगभग 37.5 रुपये का प्रीमियम चल रहा है, जिससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 236 रुपये हो सकती है. यानी अगर जीएमपी का आंकड़ा सही होता है तो निवेशकों को 18.84% तक का फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर कंपनी को विदेश से धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर, नतीजे भी दमदार, MOFS दे चुका है Buy रेटिंग

शांति गोल्ड क्या करती है?

2003 में शुरू हुई यह कंपनी हाई क्वालिटी 22 कैरेट CZ कास्टिंग गोल्ड ज्वेलरी बनाती है. इसके डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग की पूरी व्यवस्था इन-हाउस है. मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 13,448 वर्गफीट का प्लांट है और कंपनी सालाना 2,700 किलो गोल्ड ज्वेलरी बना सकती है. कंपनी का कहना है कि वह बारीक डिजाइन, शादी-ब्याह से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अलग-अलग कीमतों में ज्वेलरी की बड़ी रेंज रखने और बनाने में माहिर है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.