इस IPO में लोगों ने जमकर लगाए पैसे, लेकिन GMP हुआ जीरो; क्या लिस्टिंग पर निवेशकों को मिलेगा फायदा?

इस IPO को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है, खासतौर पर रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी सबसे ज्यादा रही. हालांकि, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अब शून्य पर आ गया है, जिससे लिस्टिंग गेन की उम्मीदें कमजोर पड़ी हैं. डिटेल में जानें.

आईपीओ Image Credit: FreePik

Brigade Hotel Ventures IPO GMP Fall: प्राइमरी मार्केट का माहौल पिछले कुछ दिनों काफी गुलजार है. हर दिन किसी न किसी आईपीओ की एंट्री होती है. आज यानी सोमवार, 28 जुलाई को शान्ति गोल्ड इंटरनेशनल के आईपीओ ने दस्तक दिया है. इससे इतर, एक इश्यू जिसका नाम Brigade Hotel Ventures है, आज वह सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ. ब्रिगेड होटल आईपीओ के GMP में भारी गिरावट दिखी है लेकिन इसका सब्सक्रिप्शन रेट काफी तेजी से बढ़ा है. आइए विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं.

क्या है सब्सक्रिप्शन स्टेटस?

इ्श्यू को तीसरे दिन तक कुल 4.76 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों की है. उनकी ओर से कुल 6.83 गुना सब्सक्राइब किया गया. एक दिन पहले यानी 25 जुलाई तक इस इश्यू को कुल 1.27 गुना ही सब्सक्राइब किया गया था. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की ओर से 5.74 गुना दांव लगा है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने तीसरे दिन तक 2.03 गुना सब्सक्राइब किया. इन तमाम आंकड़ों से अंदाजा लगता है कि निवेशकों की ओर से इश्यू को दमदार रिस्पॉन्स मिला है.

क्या है GMP का हाल?

ब्रिगेड होटल वेंचर्स का प्रदर्शन ग्रे मार्केट में काफी कमजोर दिख रहा है. एक समय में 18.89 फीसदी लिस्टिंग गेन यानी तकरीनब 17 रुपये का मुनाफा देने वाले इस इश्यू के जीएमपी में बड़ी गिरावट आई. मौजूदा समय में इसका GMP शून्य यानी 0 हो गया है. जीएमपी के संकतों की माने तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर कोई मुनाफा नहीं होने वाला है. एक दिन पहले यानी रविवार, 27 जुलाई तक इसका जीएमपी 2 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

IPO की जानकारी

ब्रिगेड होटल वेंचर्स का इश्यू 24 जुलाई को खुला और आज यानी सोमवार, 28 जुलाई को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 759.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. IPO के लिए कंपनी ने 85 रुपये से 90 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी 29 जुलाई को हो सकता है. इससे इतर, कंपनी की लिस्टिंग 31 जुलाई को NSE BSE पर हो सकती है. इश्यू में दांव लगाने के लिए निवेशकों ने कम से कम 14,490 रुपये खर्च किए. इसके एक लॉट में 166 शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- GNG Electronics IPO Allotment: 150 गुना से ज्यादा लगा दांव, जानें कैसे चेक करें स्टेटस; कब होगी लिस्टिंग

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.