GNG Electronics IPO Allotment: 150 गुना से ज्यादा लगा दांव, जानें कैसे चेक करें स्टेटस; कब होगी लिस्टिंग
GNG Electronics का 460.43 करोड़ रुपये का IPO जबरदस्त रहा. इसे कुल 150.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. अलॉटमेंट स्टेटस आज यानी 28 जुलाई को BSE और Bigshare Services की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. लिस्टिंग 30 जुलाई को NSE और BSE पर होगी.

GNG Electronics IPO Allotment Status: GNG Electronics Ltd. का 460.43 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा. शुक्रवार, 25 जुलाई को बंद हुए इस इश्यू को कुल मिलाकर 150.21 गुना सब्सक्राइब किया गया. अब निवेशक आज यानी सोमवार, 28 जुलाई को शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकेंगे. कंपनी ने 30 जुलाई को शेयरों की NSE और BSE पर लिस्टिंग की योजना बनाई है. शेयरों का क्रेडिट सफल निवेशकों के डिमैट अकाउंट में 29 जुलाई को किया जाएगा, और जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिला उन्हें उसी दिन रिफंड भी मिलेगा.
IPO में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन
GNG Electronics का इश्यू 23 से 25 जुलाई के बीच ओपन था. इस दौरान कंपनी को 208.43 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले, जबकि ऑफर केवल 1.41 करोड़ शेयरों के लिए था. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 47.36 गुना सब्सक्राइब किया गया. NII (हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स) ने 226.44 गुना, QIB (संस्थागत निवेशक) की ओर से 266.21 गुना दांव मिला. IPO में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 60.44 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. इससे इतर, IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
कैसे चेक करें GNG Electronics IPO का Allotment Status?
BSE से स्टेटस देखने का तरीका-
- BSE की वेबसाइट पर जाएं:
https://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem.aspx - ‘Equity’ चुनें और ड्रॉपडाउन में से ‘GNG Electronics Ltd’ को सेलेक्ट करें.
- अपना Application Number या PAN दर्ज करें.
- ‘Search’ पर क्लिक करें.
Bigshare Services (Registrar) से स्टेटस देखने का तरीका-
- वेबसाइट खोलें:
https://www.bigshareonline.com/ipo_allotment.html - लिस्ट में से ‘GNG Electronics Ltd’ चुनें.
- PAN, Application Number, या DP/Client ID में से कोई एक जानकारी भरें.
- ‘Submit’ पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- Shark Tank ‘स्टार’ की इस कंपनी का IPO तय! इश्यू से ₹8,500 करोड़ जुटाने की प्लानिंग, जल्द फाइल होगा DRHP
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
ग्रे मार्केट के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 39.66 फीसदी की बढ़त के साथ 331 रुपये पर हो सकती है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 94 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के लिए 225 रुपये से 237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों ने कम से कम 14,931 रुपये खर्च किए थे. आईपीओ के एक लॉट में 63 शेयर शामिल हैं. बता दें कि GNG Electronics एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो रीफर्बिश्ड लैपटॉप, डेस्कटॉप और ICT डिवाइसेज बेचती है. इसका ब्रांड नाम ‘Electronics Bazaar’ है. कंपनी का कारोबार भारत के साथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE तक फैला है.
ये भी पढ़ें- पतझड़ के पत्तों की तरह गिर रहा GMP, फिर भी इस IPO में रिटेल निवेशकों का भरोसा कायम; 28 जुलाई को बंद होगा इश्यू
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Shark Tank ‘स्टार’ की इस कंपनी का IPO तय! इश्यू से ₹8,500 करोड़ जुटाने की प्लानिंग, जल्द फाइल होगा DRHP

पतझड़ के पत्तों की तरह गिर रहा GMP, फिर भी इस IPO में रिटेल निवेशकों का भरोसा कायम; 28 जुलाई को बंद होगा इश्यू

Shree Refrigerations IPO VS Patel Chem IPO: GMP में 72% तक उछाल, जानें कहां मिल सकता है दमदार लिस्टिंग गेन
