पेट्रोकेमिकल सेक्टर से जुड़ी ये कंपनी ला रही IPO, 91 रुपये प्राइस बैड, लिस्टिंग से पहले जानिए सब कुछ

SME प्लेटफॉर्म पर एक नया IPO दस्तक दे रहा है. दो दिन के इस इश्यू में कंपनी कुछ खास उद्देश्यों के लिए पूंजी जुटा रही है. इसका कनेक्शन वेयरहाउसिंग और भारत के तेल-रसायन सेक्टर से है. क्या यह मौका आपके लिए फायदे का सौदा बन सकता है?

सिर्फ दो दिन खुला रहेगा ये इश्यू Image Credit: FreePik

Repono IPO Price Band: SME सेक्टर में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए एक और मौका सामने आया है. वेयरहाउसिंग और लिक्विड टर्मिनल सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली Repono Ltd अपना SME IPO लेकर आ रही है. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 91 रुपये से 96 रुपये प्रति शेयर तय किया है. IPO की शुरुआत सोमवार, 29 जुलाई से होगी और यह 30 जुलाई को बंद होगा.

IPO से जुटाएंगे 26.6 करोड़ रुपये

Repono का यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर का है, जिसके तहत कंपनी कुल 27.79 लाख नए शेयर जारी करेगी. इस IPO से कंपनी को करीब 26.6 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.

कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपने बिजनेस विस्तार और तकनीकी मजबूती के लिए करेगी. इसमें फोर्कलिफ्ट, हैंड पैलेट ट्रॉली, रीच स्टैकर, वेयरहाउस रैकिंग सिस्टम की खरीद के साथ-साथ वेयरहाउस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के विकास और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें शामिल हैं.

कंपनी का परिचय

नवी मुंबई स्थित Repono लिमिटेड भारत के तेल और पेट्रोकेमिकल सेक्टर को 360-डिग्री वेयरहाउसिंग और लिक्विड टर्मिनल सेवाएं देती है. यह कंपनी देश की सबसे एडवांस FFS पॉलीमर पैकेजिंग लाइन और एशिया के सबसे बड़े ल्यूब ऑयल प्लांट (IOCL, चेन्नई) का संचालन भी करती है.

वित्त वर्ष 2024–25 में कंपनी ने ₹51.11 करोड़ का रेवेन्यू और ₹5.15 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है. Repono का कहना है कि यह IPO केवल फंड जुटाने का जरिया नहीं, बल्कि कंपनी के ग्रोथ और टेक्नोलॉजिकल अपग्रेडेशन की दिशा में एक अहम कदम है.

यह भी पढ़ें: ₹510000000000000 के एसेट पर बैठा है NSDL, 4 करोड़ लोग का है अकाउंट, IPO से पहले जान लें ये सीक्रेट बातें

कहां होगी लिस्टिंग?

Repono का IPO BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा. IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Wealth Mine Networks और रजिस्ट्रार Cameo Corporate Services Ltd है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.