BSE 500 की इस FMCG कंपनी ने किया ₹47 के डिविडेंड का ऐलान, शेयरहोल्डर्स के लिए रिकॉर्ड डेट तय

Gillette India Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 47 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. इससे पहले फरवरी में 65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया गया था. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है. शेयर 5 साल में 110 फीसदी चढ़ चुका है.

डिविडेंड स्टॉक Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Gillette India Dividend Record Date: देश की प्रमुख पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Gillette India Ltd ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 47 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यह कंपनी का दूसरा और अंतिम डिविडेंड होगा, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी के बाद बांटा जाएगा.

47 रुपये का फाइनल डिविडेंड

Gillette India ने 26 मई 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, “कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 47 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है.” इस फाइनल डिविडेंड को कंपनी की 41वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों को भुगतान किया जाएगा.

रिकॉर्ड डेट और AGM की जानकारी

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2025 तय की गई है. यानी जो निवेशक इस तारीख तक Gillette India के शेयरधारक होंगे, वही इस फाइनल डिविडेंड के पात्र माने जाएंगे. AGM का आयोजन 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) को होगा और कंपनी ने साफ किया है कि अगर डिविडेंड को AGM में मंजूरी मिल जाती है, तो उसका भुगतान 3 सितंबर से 30 सितंबर 2025 के बीच कर दिया जाएगा.

FY25 में कुल 112 रुपये का डिविडेंड रिटर्न

Gillette India ने इससे पहले फरवरी 2025 में 65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. अब 47 रुपये के फाइनल डिविडेंड के साथ, FY25 में कंपनी कुल 112 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है. FY24 में Gillette India ने कुल 130 रुपये का डिविडेंड दिया था, जिसमें स्पेशल, अंतरिम और फाइनल तीनों शामिल थे. यह कंपनी लंबे समय से डिविडेंड देने वाली भरोसेमंद कंपनियों में गिनी जाती है.

कैसा है Gillette India के शेयर का परफॉर्मेंस?

25 जुलाई 2025 को Gillette India का शेयर BSE पर 10,639.75 रुपये पर बंद हुआ, इसमें 2.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, पिछले 1 साल में शेयर ने 34.51 फीसदी और 5 साल में 109.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्ते का शेयर प्राइस हाई 11,505 रुपये और लो 7,413 रुपये रहा है. पिछले 3 महीनों में शेयर में 30 फीसदी तक की तेजी भी देखी गई. इसका मार्केट कैप 34,675 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कंपनी प्रोफाइल: Gillette India Ltd

Gillette India Ltd एक प्रमुख FMCG कंपनी है, जो शेविंग रेजर, ब्लेड्स, शेविंग क्रीम्स और दूसरे पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाती है. यह अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी Procter & Gamble (P&G) का हिस्सा है. भारत में Gillette एक जानी-पहचानी ब्रांड है और निवेशकों के बीच इसकी मजबूत ग्रोथ, कैश रिजर्व और डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड के लिए भरोसेमंद मानी जाती है.

ये भी पढ़ें- रेलवे से मिले करोड़ों के ऑर्डर, अब सिंगापुर की हाईटेक कंपनी खरीदने की तैयारी; जानें क्या है शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.