बफेट की 9 चालें… जो दिखती आसान हैं, पर बना देती हैं अरबपति, और आप बिना एक भी जानें कर रहे हैं धड़ाधड़ निवेश
अगर आप निवेश की शुरुआत कर रहे हैं या बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं, तो वॉरेन बफेट की सोच और रणनीतियां आपके काम आ सकती हैं. इस रिपोर्ट में हम बताएंगे कि कैसे उन्होंने सिंपल लेकिन असरदार नियमों से 100 डॉलर को 280 मिलियन में बदला और आप भी ऐसा कर सकते हैं.

Warren Buffett Investment Strategy: अगर आप निवेश की दुनिया में थोड़ी भी दिलचस्पी रखते हैं, तो वॉरेन बफेट का नाम आपने जरूर सुना होगा. ये वही शख्स हैं जिन्होंने 1965 में बर्कशायर हैथवे में 10,000 डॉलर के निवेश को बढ़ाकर 2021 तक 280 मिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया. 87 साल के इस अरबपति निवेशक की निवेश यात्रा सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि अनुभव, अनुशासन और सादगी की मिसाल है. तो आइए जानते हैं उनके निवेश के 9 वो जरूरी सबक, जो आपके इन्वेस्टमेंट को भी नई दिशा दे सकते हैं.
- जोखिम वहीं है जहां समझ नहीं है
बफेट कहते हैं, “Risk comes from not knowing what you are doing.” अगर आप किसी ऐसे एसेट में पैसा लगा रहे हैं जिसे आप समझते नहीं हैं, तो नुकसान तय है. खुद बफेट ने सालों तक टेक्नोलॉजी स्टॉक्स से दूरी बनाए रखी क्योंकि वो उन्हें समझ नहीं पाते थे. उन्होंने Apple में भी निवेश तब किया जब वो बिजनेस मॉडल को अच्छे से समझ पाए.
“Never invest in a business you cannot understand,” Warren Buffett.
- सिस्टम किसी भी स्मार्ट से ताकतवर होता है
रेन बफेट खुद एक बेहद होशियार और अनुभवी निवेशक हैं. लेकिन फिर भी वो कहते हैं कि एक सुनियोजित सिस्टम या तरीका किसी भी तेज दिमाग या ‘स्मार्ट’ इंसान से ज्यादा असरदार होता है. इसका मतलब ये है कि अगर कोई इंसान बहुत तेज है, लेकिन वो बिना प्लान के निवेश करता है, कभी डरकर बेच देता है, कभी लालच में आकर खरीदता है, तो उसका पैसा डूब सकता है.
दूसरी ओर, एक आम आदमी जो बहुत ज्यादा स्मार्ट नहीं है, लेकिन जिसने एक सिस्टम बना रखा है, जैसे हर महीने नियमित रूप से SIP करना, इंडेक्स फंड में निवेश करना, बाजार की गिरावट से घबराना नहीं तो उसका पैसा धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा, और लंबे समय में वो एक बड़ा फंड बना सकता है.
“A low-cost index fund is the most sensible equity investment for the great majority of investors,” Warren Buffett.
उनका मतलब है कि आम निवेशकों को स्टॉक्स छांटने और टाइमिंग करने की बजाय इंडेक्स फंड जैसे साधारण और सिस्टमेटिक तरीकों से निवेश करना चाहिए.
- मालिक की तरह सोचिए, ग्राहक की तरह नहीं
बफेट मानते हैं कि स्टॉक खरीदना दरअसल किसी कंपनी का आंशिक मालिक बनना है. ऐसे में आपको सिर्फ कीमत देखकर निवेश नहीं करना चाहिए, बल्कि कंपनी के बिजनेस मॉडल, कमाई, प्रतिस्पर्धा और भविष्य की संभावनाओं को भी जांचना चाहिए.
“That whole idea that you own a business you know is vital to the investment process,” Warren Buffett.
- जब बाजार डराए तो आप हिम्मत दिखाइए
जब पूरा बाजार डर से कांप रहा हो, तब ही असली निवेशक मौके पहचानता है. वॉरेन बफेट कहते हैं- जब दूसरे लोग डरें, तब आप लालची बनें.” 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के समय जब दुनिया भर में निवेशक घबराए हुए थे, तब बफेट ने GE, गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ अमेरिका जैसी कंपनियों में बड़ा निवेश किया और अरबों डॉलर का मुनाफा कमाया.
“What investors need is an ability to both disregard mob fears or enthusiasms and to focus on a few simple fundamentals,” Warren Buffett.
- पैसे बचाइए ताकि सुनहरा मौका आने पर उसका फायदा उठा सकें
बफेट कभी भी पैसा सिर्फ इसलिए खर्च नहीं करते क्योंकि बाजार में सब कर रहे हैं. वो मानते हैं कि जब बाजार महंगे हों तो पैसे बचाइए और जब बाजार सस्ते हों तो जमकर खरीदारी करिए. यही वजह है कि 2000 और 2008 में उन्होंने नकदी संभालकर रखी और बाद में सस्ते स्टॉक्स में निवेश कर बड़ा फायदा उठाया.
“Every decade or so, dark clouds will fill the economic skies and they will briefly rain gold. When a downpour of that sort occurs. It is imperative that we rush outdoors carrying washtubs and not teaspoons,” Warren Buffett.
- सस्ते स्टॉक्स में सिर्फ कीमत देखकर निवेश मत करें
बफेट को शुरू में वैल्यू इन्वेस्टिंग यानी “सस्ते स्टॉक्स खरीदना” सिखाया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने समझा कि सिर्फ सस्ते स्टॉक्स खरीदने से फायदा नहीं होता. अब वो ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो ब्रांड, क्वालिटी और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ में भरोसेमंद हों.
“It is far better to buy a wonderful company at a fair price than a fair company at a wonderful price,” Warren Buffett.
- समय होता है बेहतरीन कंपनी का सबसे अच्छा दोस्त
बफेट मानते हैं कि समय के साथ अच्छी कंपनियां शानदार रिटर्न देती हैं. 20 फीसदी की दर से ग्रोथ करने वाली कंपनी 10 फीसदी की ग्रोथ वाली कंपनी को 8 साल में दोगुनी, और 27 साल में 10 गुना पीछे छोड़ देती है. यही कंपाउंडिंग का जादू है, और यही बफेट की असली ताकत भी.
“Time is the friend of the wonderful company, the enemy of the mediocre,” Warren Buffett.
- कर्ज लेकर स्टॉक्स में निवेश करना पागलपन है
बफेट कर्ज लेकर शेयर खरीदने को ‘insane’ यानी पागलपन मानते हैं. उन्होंने खुद देखा है कि बर्कशायर हैथवे के शेयर भी 4 बार 30% से ज्यादा गिर चुके हैं. ऐसे में अगर आपने उधार लेकर निवेश किया है, तो आप डरकर गलत फैसले ले सकते हैं.
अवधि | उच्चतम मूल्य | न्यूनतम मूल्य | गिरावट (%) |
---|---|---|---|
मार्च 1973 – जनवरी 1975 | ₹93 | ₹38 | 59% |
फरवरी 1987 – अक्टूबर 1987 | ₹4,250 | ₹2,675 | 37% |
जून 1998 – मार्च 2000 | ₹80,900 | ₹41,300 | 49% |
सितंबर 2008 – मार्च 2009 | ₹1,47,000 | ₹72,400 | 51% |
“It is insane to risk what you have and need in order to obtain what you don’t need,” Warren Buffett.
यह भी पढ़ें: ₹510000000000000 के एसेट पर बैठा है NSDL, 4 करोड़ लोग का है अकाउंट, IPO से पहले जान लें ये सीक्रेट बातें
- निवेश को जितना हो सके उतना सरल रखिए
बफेट के मुताबिक, निवेश का सबसे अच्छा तरीका है कि आप वही करें जो आप समझते हैं. अगर आपको बिटकॉइन, फ्यूचर्स, ऑप्शंस, या छोटे-मोटे ग्लैमर स्टॉक्स की समझ नहीं है, तो उनमें निवेश करने से बचें. जो सरल हो, जो आपके दायरे में हो, उसी में निवेश कीजिए.
“If you are uncomfortable with the asset class that you have picked, then chances are you will panic when others panic,” Warren Buffett.
Latest Stories

BSE 500 की इस FMCG कंपनी ने किया ₹47 के डिविडेंड का ऐलान, शेयरहोल्डर्स के लिए रिकॉर्ड डेट तय

इन 3 Smallcap कंपनियों पर नहीं है कोई कर्ज, चुपचाप बढ़ा रही हैं अपना बाजार; आप भी रखें रडार पर

रेलवे से मिले करोड़ों के ऑर्डर, अब सिंगापुर की हाईटेक कंपनी खरीदने की तैयारी; जानें क्या है शेयरों का हाल
