अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब है छुट्टी; यहां देखें पूरी लिस्ट
अगस्त 2025 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे, जिनमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं. RBI द्वारा जारी राज्यवार सूची में बताया गया है कि किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप अगस्त में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन तारीखों पर ध्यान जरूर दें. हालांकि, बैंक बंद रहने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और ATM सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी.

Bank Holidays August 2025: अगर आप अगस्त में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको उस महीने पड़ने वाली छुट्टियों पर भी नजर रखनी चाहिए. बैंक ग्राहकों को कई छुट्टियों के कारण अपने कामकाज की योजना पहले से बनानी होगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, अगस्त महीने में बैंक कम से कम 15 दिन बंद रहेंगे. इनमें स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी और साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार–रविवार) शामिल हैं.
अगस्त 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची
RBI ने राज्यवार बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है, जिसके अनुसार विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों और उत्सवों के आधार पर अलग–अलग दिन बैंक बंद रहेंगे.
राष्ट्रीय और साप्ताहिक छुट्टियां
- 3 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)
- 9 अगस्त (शनिवार) – दूसरा शनिवार (सभी बैंक बंद)
- 10 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस (राष्ट्रीय अवकाश, सभी बैंक बंद)
- 16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी (कई राज्यों में बंद)
- 17 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 23 अगस्त (शनिवार) – चौथा शनिवार (सभी बैंक बंद)
- 24 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 31 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
यह भी पढ़ें: Vedanta से इस कंपनी को मिला 865 करोड़ का ठेका, 57 महीनों की डील; सोमवार को शेयर भर सकते हैं उड़ान
राज्यवार छुट्टियां
- 8 अगस्त (शुक्रवार) – गंगटोक (सिक्किम) में तेंदोंग ल्हो रुम फाट के कारण बैंक बंद
- 9 अगस्त (शनिवार) – रक्षा बंधन और झूलन पूर्णिमा के अवसर पर अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद
- 13 अगस्त (बुधवार) – इंफाल (मणिपुर) में पैट्रियट्स डे के कारण बैंक बंद
- 16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, रांची, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, शिलांग, जम्मू–कश्मीर और विजयवाड़ा में बैंक बंद
- 19 अगस्त (मंगलवार) – अगरतला (त्रिपुरा) में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन
- 25 अगस्त (सोमवार) – गुवाहाटी (असम) में श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि
- 27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद
- 28 अगस्त (गुरुवार) – भुवनेश्वर (ओडिशा) और पणजी (गोवा) में नुआखाई और गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन बैंक बंद
क्या बैंक बंद होने पर कर सकते हैं लेनदेन
बैंक बंद होने के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप की सुविधाएं सामान्य रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ATM से नकद निकासी कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.
Latest Stories

गाजियाबाद फर्जी दूतावास मामले में नया खुलासा, 300 करोड़ का फ्रॉड; ऐसे चल रहा था खेल

Prada विवाद के बाद कोल्हापुरी चप्पल को लेकर बड़ी पहल, असली है या नकली अब QR कोड खोलेगा राज; ऐसे कर सकते हैं पहचान

अहमदाबाद विमान हादसे में मृत 166 लोगों के परिवारों को मिला मुआवजा, एयर इंडिया ने बाकी मामलों पर दिया अपडेट
