अहमदाबाद विमान हादसे में मृत 166 लोगों के परिवारों को मिला मुआवजा, एयर इंडिया ने बाकी मामलों पर दिया अपडेट
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब एयर इंडिया ने राहत प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने कुछ परिवारों को मुआवजा देना शुरू किया है, जबकि अन्य के मामले प्रक्रियाधीन हैं. लेकिन ये प्रक्रिया कैसे हो रही है, और किसे मिला कितना इसकी पूरी जानकारी सामने आई है.

भारत के विमानन इतिहास में दर्ज एक सबसे दर्दनाक हादसे को हुए अब एक महीना बीत चुका है. इस दौरान न सिर्फ सैकड़ों परिवारों की दुनिया उजड़ गई, बल्कि पूरे देश ने एक ऐसा मंजर देखा जिसे भुला पाना आसान नहीं होगा. अहमदाबाद में बीते महीने हुए इस विमान हादसे में कुल 260 लोगों की जान चली गई, इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे, जबकि बाकी जानें विमान के एक हॉस्टल इमारत से टकराने के बाद आसपास हुई तबाही में गईं.
इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बच सका. अब एयर इंडिया ने मृतकों की पहचान और दस्तावेजों की पुष्टि के बाद उनके परिजनों को अंतरिम मुआवजा देना शुरू किया है.
अब तक कितनों को मिला मुआवजा?
एयर इंडिया ने शनिवार को जानकारी दी कि अब तक 229 मृतकों में से 147 पीड़ितों के परिजनों को 25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता राशि दी जा चुकी है. इसके अलावा हादसे की जगह पर मारे गए 19 अन्य लोगों के परिवारों को भी यह रकम जारी की गई है.
एयरलाइन ने बताया कि 52 अन्य मामलों में दस्तावेज सत्यापित कर लिए गए हैं, और जल्द ही उनके परिवारों को भी यह मुआवजा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ₹510000000000000 के एसेट पर बैठा है NSDL, 4 करोड़ लोग का है अकाउंट, IPO से पहले जान लें ये सीक्रेट बातें
मुआवजे की घोषणा कब हुई थी?
14 जून को एयर इंडिया ने यह घोषणा की थी कि हर मृतक और जीवित बचे यात्री के परिवार को 25 लाख रुपये की अंतरिम राशि दी जाएगी, ताकि तत्काल वित्तीय जरूरतें पूरी की जा सकें. यह रकम अंतरराष्ट्रीय करंसी में करीब 21,500 यूरो बैठती है.
इस हादसे में शामिल विमान एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जो फ्लाइट संख्या AI171 के तहत अहमदाबाद से उड़ान भर रहा लंदन जा रहा था.
Latest Stories

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, अफरातफरी में 6 श्रद्धालुओं की मौत 35 घायल

ब्रिटेन को भारत की दो टूक, अगर लगाया कार्बन टैक्स तो देंगे उसी तरह जवाब: पीयूष गोयल

Asia Cup 2025 का हुआ ऐलान, 14 सितंबर को होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल
