पतझड़ के पत्तों की तरह गिर रहा GMP, फिर भी इस IPO में रिटेल निवेशकों का भरोसा कायम; 28 जुलाई को बंद होगा इश्यू
मेनबोर्ड सेगमेंट की इस कंपनी का IPO कल, 28 जुलाई को बंद हो रहा है. रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू को 5 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है, लेकिन GMP लगातार गिर रहा है. इससे प्रीमियम लिस्टिंग की उम्मीद कमजोर पड़ी है. जानें क्या है कंपनी का कारोबार और कितना है GMP.

Brigade Hotel Ventures IPO GMP Falls: प्राइमरी मार्केट में मौजूदा समय में दो कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. इनमें से 1 कंपनी जिसका नाम Brigade Hotel Ventures है, में दांव लगाने का कल यानी सोमवार, 28 जुलाई को आखिरी मौका है. ऐसे में अगर आप ब्रिगेड होटल में दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल इस इश्यू को बड़े स्तर पर निवेशकों की ओर से सब्सक्राइब किया जा चुका है लेकिन दूसरी ओर इसके GMP में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. साथ ही ये भी बताते हैं कि ब्रिगेड होटल वेंचर्स का आखिर कारोबार क्या है.
अब तक कितनी लगी बोली?
Brigade Hotel का इश्यू 24 जुलाई को खुला था, पहले दिन इश्यू को कुल 0.67 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं दूसरे दिन तक आईपीओ को 1.27 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. दांव लगाने वाले निवेशकों की सूची में सबसे बड़ा हिस्सा रिटेल निवेशकों का है. रिटेल निवेशकों की ओर कुल 4.96 गुना सब्सक्राइब किया गया. तीसरा दिन यानी सोमवार, 28 जुलाई आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी मौका है, देखना होगा इश्यू को कुल कितना सब्सक्राइब किया जाता है.
लगातार गिर रहा GMP
अच्छे सब्सक्रिप्शन के बावजूद ग्रे मार्केट में इश्यू बुरे लिस्टिंग की ओर बढ़ता जा रहा है. रविवार, 27 जुलाई की शाम तक, इश्यू का GMP 2.22 फीसदी पर ट्रेड कर रहा था. यानी इश्यू की लिस्टिंग 2 रुपये के प्रीमियम के साथ 92 रुपये पर हो सकती है. बता दें कि इसके जीएमपी में गिरावट का लंबा दौर देखने को मिल रहा है. 21 जुलाई को जहां इश्यू के लिस्टिंग की संभावना 18.89 फीसदी यानी 17 रुपये के बढ़त पर होने वाली थी, वह आज कम हो कर 2 रुपये पर आ चुकी है. इश्यू का जीएमपी 17 रुपये से 16 रुपये फिर 8 रुपये और उसके बाद लगातार कम होते हुए 2 रुपये पर आ गया. ऐसे में लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
IPO की जानकारी
ब्रिगेड होटल वेंचर्स का इश्यू 24 जुलाई को खुला और 28 जुलाई यानी सोमवार को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 759.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने इश्यू के लिए 85 रुपये से 90 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इससे इतर, कंपनी की लिस्टिंग 31 जुलाई को NSE BSE पर हो सकती है. वहीं ब्रिगेड होटल के शेयरों का आवंटन 29 जुलाई तक होने की संभावना है. इश्यू में निवेश के लिए निवेशकों को कम से कम 14,490 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आईपीओ के एक लॉट में कुल 166 शेयर होंगे.
क्या करती है कंपनी?
ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) की पूरी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो भारत के प्रमुख शहरों, खासकर साउथ इंडिया में होटल डेवलप और संचालित करती है. कंपनी के पास बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, मैसूर और गिफ्ट सिटी (गुजरात) में 9 होटल्स हैं, जिनमें कुल 1,604 कमरे हैं. इसके होटल्स मैरियट, अकॉर और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप जैसे ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्स की ओर से संचालित किए जाते हैं. ये होटल फाइन डाइनिंग, स्पा, जिम, स्विमिंग पूल, और कॉन्फ्रेंस-संबंधी सुविधाओं (MICE) के साथ एक प्रीमियम कस्टमर एक्सपीरिएंस प्रदान करते हैं. 31 मार्च 2025 तक, यह कंपनी देश की गिनी-चुनी उन प्राइवेट होटल मालिकों में शामिल है जिनके पास भारत में 500 से अधिक कमरे हैं.
ये भी पढ़ें- NSDL IPO से जमकर पैसा छापेंगे SBI, IDBI; ₹2 के शेयर पर मिलेंगे ₹800! 39,900% का महागिफ्ट; कतार में NSE भी
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Shree Refrigerations IPO VS Patel Chem IPO: GMP में 72% तक उछाल, जानें कहां मिल सकता है दमदार लिस्टिंग गेन

पेट्रोकेमिकल सेक्टर से जुड़ी ये कंपनी ला रही IPO, 91 रुपये प्राइस बैड, लिस्टिंग से पहले जानिए सब कुछ

Indiqube IPO में लगा है दांव? जानें अब लॉटरी में आपका नाम आने का कितना है चांस; समझ लें अलॉटमेंट का गणित
