अमेरिका-फिलीपींस ट्रेड डील पर मुहर, ट्रंप ने किया ऐलान; टैरिफ घटाकर 19% करने की घोषणा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपींस के साथ एक नया ट्रेड डील किया है, जिसके तहत अमेरिका फिलीपींस से आयात पर टैरिफ घटाकर 19 फीसदी करेगा. इस डील को 'ओपन मार्केट' की दिशा में कदम बताया गया है. दोनों देशों के बीच हाल के महीनों में रक्षा और रणनीतिक संबंध भी मजबूत हुए हैं.

US-Philippines trade deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपींस के साथ एक नया ट्रेड डील करने की घोषणा की है. इस डील के तहत अमेरिका फिलीपींस से आने वाले आयात पर लगने वाला टैरिफ घटाकर 19 फीसदी कर देगा. ट्रंप ने इसे ‘ओपन मार्केट’ की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. ट्रंप ने यह घोषणा तब की जब उन्होंने फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से वाइट हाउस में मुलाकात की. इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक संबंध और मजबूत होने की संभावना है.
टैरिफ में कटौती से व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
इस समझौते से अमेरिका में फिलीपींस से आने वाले सामानों पर टैरिफ 20 फीसदी की जगह अब 19 फीसदी होगा. इससे दोनों देशों के व्यापार को नई दिशा मिलेगी. इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने फिलीपींस को 20 फीसदी टैरिफ की चेतावनी दी थी जो अब कम कर दी गई है.

रक्षा संबंधों के बीच व्यापार विवाद समाप्त
हाल के महीनों में अमेरिका और फिलीपींस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ा है. चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं. अमेरिका ने पिछले साल फिलीपींस में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात की थीं. ऐसे में यह ट्रेड डील दोनों देशों की करीबी को दर्शाता है.
चीन के साथ संतुलन साधने की कोशिश
ट्रंप ने कहा कि फिलीपींस पहले चीन की ओर झुक रहा था लेकिन अब उसे अमेरिका की ओर ‘सही दिशा’ में मोड़ दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिलीपींस चीन से अच्छे संबंध बनाए रखता है तो इसमें कोई परेशानी नहीं है क्योंकि अमेरिका भी चीन से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वे शी जिनपिंग के निमंत्रण पर चीन का दौरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने Wall Street Journal पर ठोका मुकदमा, निशाने पर रूपर्ट मर्डोक, मांगा 10 अरब डॉलर का हर्जाना
दुतेर्ते की नीतियों से बदलाव की ओर फिलीपींस
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की चीन-झुकाव नीति की आलोचना की. डुटर्टे का कार्यकाल अमेरिका के साथ तनावपूर्ण रहा था, खासकर मानवाधिकार मुद्दों पर. उनके बाद सत्ता में आए मार्कोस जूनियर ने अमेरिका से रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए हैं, जिसमें यह नया ट्रेड डील अहम माना जा रहा है.
Latest Stories

‘ब्रिटेन बनेगा नरक’ ऐसा बोल इस अरबपति ने 300 साल पुराना घर बेचा, जानें 30,000 अमीरों ने क्यों छोड़ा देश

सऊदी का ‘Sleeping Prince’ जिसने 19 साल कोमा में बिताए, हुआ निधन; पिता के प्यार और शाही दौलत की कहानी

वीडियो वायरल होने के बाद एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा, पत्नी ने अपने नाम से हटाया सरनेम
