इस वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को गुजरात से मिला 2827666 रुपये का ऑर्डर, हवा में उछला शेयर, 5 फीसदी चढ़ा
वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी Urban Enviro Waste Management को गुजरात के नगर निगम से बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला है. शेयर 5 फीसदी तक उछल गए. तो कितनी हो गई शेयरों की कीमत और 3 साल में इसने कितना दिया रिटर्न, देखें डिटेल.

Urban Enviro Waste Management share price: अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड को गुजरात की बिलिमोरा नगरपालिका से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ये स्वच्छ भारत मिशन-2.0 के तहत दिया गया है. यह ऑर्डर 28,27,666 रुपये का है. यह कॉन्ट्रैक्ट डंपिंग साइट पर पुराने ठोस कचरे के प्रोसेसिंग के लिए है. इसे दो महीनों में पूरा किया जाएगा. नगर पालिका से इस बड़े प्रोजेक्ट के मिलते ही आज इसके शेयरों में भी हलचल देखने को मिली. 23 जुलाई को अर्बन एनवायरो के शेयर 5 फीसदी तक उछल गए.
अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट के शेयर की कीमत बुधवार को बढ़कर 170.45 रुपये हो गई. कंपनी का स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 136.05 रुपये से 20% से ज्यादा चढ़ चुका है. शेयरों में एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है, वहीं 3 साल में इसके शेयरों ने 141 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
कंपनी का फाइनेंशियल रिकॉर्ड
2011 में स्थापित अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड वेस्ट मैनेजमेंट और MSW प्रबंधन सेवाएं देती है. कंपनी का मार्केट कैप 140 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) जिसका 3 साल का औसत 43.2% है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की नेट सेल्स 38% बढ़कर 141 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 39% बढ़कर 25 करोड़ रुपये हाे गया, जबकि नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर 10 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी ने बांटे थे बोनस शेयर
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को कुछ समय पहले बोनस शेयर का भी तोहफा दिया था. कंपनी ने 1:1 के रेशियो में में 43,30,000 बोनस शेयर जारी किए थे. यानी प्रत्येक मौजूदा शेयर के बदले एक नया शेयर मुफ्त दिया गया था. हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये थी. बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी 2025 था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 25200 के ऊपर, सेंसेक्स 540 अंक उछला; ऑटो, मेटल में तेजी, रियल्टी में गिरावट

रेवेन्यू दोगुना, रिटर्न दमदार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद डालो शेयर, भाव जाने वाला है 22100!

ट्रैफिक का झंझट होगा खत्म! नोएडा एयरपोर्ट तक बनेगी नई 3 KM सड़क, ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद को होगा फायदा
