ट्रैफिक का झंझट होगा खत्म! नोएडा एयरपोर्ट तक बनेगी नई 3 KM सड़क, ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद को होगा फायदा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी के लिए 3 किमी सड़क लिंक बनाने का प्रस्ताव दिया है.यह लिंक 130 मीटर चौड़ी सड़क को 120 मीटर यमुना सिटी रोड से जोड़ेगा.इससे नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोगों को एयरपोर्ट तक सीधी और तेज यात्रा मिलेगी.

Noida International Airport: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक नए 3 किलोमीटर लंबे रोड लिंक का प्रस्ताव रखा है. यह रोड शहर की 130 मीटर चौड़ी सड़क को यमुना सिटी रोड से जोड़ेगा. इस सड़क के बनने से नोएडा एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद से हवाई अड्डे तक सीधा और तेज सफर संभव हो सकेगा. अथॉरिटी इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की तैयारी में है.
बड़ी योजना का हिस्सा है यह कड़ी
130 मीटर चौड़ी सड़क फिलहाल चार मूर्ति चौक से सिरसा गांव तक जाती है. इस सड़क का विस्तार कर उसे यमुना सिटी रोड से जोड़ा जाएगा. यह सड़क कुल 30 किलोमीटर लंबी होगी और इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधी पहुंच बन सकेगी. लंबे समय से यह रोड लिंक एक बड़ी कमी मानी जा रही थी.
डीपीआर दो माह में तैयार होगी
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इस प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर दो महीने में तैयार करने की योजना बना रही है. फंडिंग को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी और अन्य विभागों से बातचीत की जाएगी. इसके लिए जल्द ही बैठक आयोजित होने की संभावना है.
अधिकारियों ने शुरू की तैयारी
अथॉरिटी के प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को साइट का निरीक्षण किया. जमीन का कुछ हिस्सा सिंचाई विभाग के अधीन आता है, इसलिए विभागीय तालमेल जरूरी होगा. गंगोला राउंडअबाउट पर एक रोटरी बनाने की योजना भी है, जहां 130 मीटर चौड़ी सड़क फिलहाल खत्म होती है.
एयरपोर्ट चालू होते ही ट्रैफिक बढेगा
2025 के अंत तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में ट्रैफिक बढने की संभावना को देखते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पहले से ही 130 मीटर चौड़ी सड़क के चौड़ीकरण पर काम कर रही है. साथ ही सिरसा गांव के पास एक अंडरपास भी बनाया जाएगा, जिससे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार किया जा सके.
ये भी पढ़ें- देश के 7 शहरों में 32 फीसदी घटी एक करोड़ वाले घरों की बिक्री, प्रीमियम अपार्टमेंट के सेल्स में इजाफा
स्थानीय लोग बोले अच्छा कदम
स्थानीय निवासियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है. उनका कहना है कि नोएडा एक्सटेंशन में बेहतर कनेक्टिविटी की जरूरत है और यह योजना उस दिशा में बड़ा कदम है. निवासियों ने अथॉरिटी से और भी नए रास्तों की योजना पर काम करने की अपील की है.
Latest Stories

देश के 7 शहरों में 32 फीसदी घटी एक करोड़ वाले घरों की बिक्री, प्रीमियम अपार्टमेंट के सेल्स में इजाफा

दिल्ली में घर खरीदने का बड़ा मौका! DDA की नई स्कीम में शामिल हैं पॉश इलाकों के फ्लैट, कीमतें 38.7 लाख से शुरू

गाजियाबाद में मकान खरीदने का बड़ा मौका, यूपी सरकार की है स्कीम; जानें कितनी है कीमत
