वीडियो वायरल होने के बाद एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा, पत्नी ने अपने नाम से हटाया सरनेम
न्यूयॉर्क की कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन ने एक वायरल वीडियो के बाद इस्तीफा दे दिया, जिसमें उन्हें चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में किस कैम पर देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद विवाद बढ़ा. कंपनी ने बायरन के इस्तीफे की पुष्टि की, जो बोर्ड ने स्वीकार कर लिया.

Astronomer CEO Andy Byron Resign: न्यूयॉर्क स्थित एआई कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन (Andy Byron) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका यह इस्तीफा हाल ही में वायरल हुए वीडियो के बाद आया है. इस वायरल वीडियो में बायरन और कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर (CPO) क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) को बोस्टन के पास एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान किस कैम पर दिखे थे. इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. विवाद बढ़ा और अब उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है.
शनिवार को, एस्ट्रोनॉमर ने इस बात की पुष्टि की है कि बायरन ने आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा हमारे कर्मचारियों से आचरण और जवाबदेही की अपेक्षा की जाती है. हाल ही में उस मानक का पालन नहीं किया गया. एंडी बायरन ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने स्वीकार कर लिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ी मुसीबत
मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो स्थित जिलेट स्टेडियम में कैद की गई इस फुटेज में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट को गले मिलते हुए देखा गया था, लेकिन फिर वे अजीब तरह से फ्रेम से बाहर निकल जाते हैं. यह कैमरा तब उन दोनों पर जाता है जब दोनों कडलिंग कर रहे थे. कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने उसी समय प्रतिक्रिया देते हुए मजाक में कहा कि “या तो उनका अफेयर चल रहा है या फिर वे बहुत शर्मीले हैं” यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल होने लगा. बायरन और क्रिस्टिन कैबट शादीशुदा हैं. इसी के चलते सामने आई वीडियो की कई लोग आलोचना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कैसे पकड़ाई सोनम, किस बिजनेस में है राजा रघुवंशी का परिवार; जानें अब तक की पूरी टाइमलाइन
क्या करती है कंपनी?
एंडी बायरन जिस कंपनी (एस्ट्रोनॉमर) के सीईओ हैं वो मुख्य रूप से दूसरी कंपनियों को उनका डेटा मैनेज करने में मदद करती है. सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध ना होने के बावजूद, एस्ट्रोनॉमर मई 2025 में सीरीज डी फंडिंग राउंड के बाद लगभग 740 मिलियन डॉलर के मार्केट कैप तक पहुंच गया है.
कौन हैं एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट
एंडी बायरन ने जुलाई 2023 से कंपनी के CEO हैं. न्यूयॉर्क स्थित सॉफ्टवेयर फर्म एस्ट्रो के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है, जो Apache Airflow पर निर्मित इसका ओपन-सोर्स डेटा ऑर्केस्ट्रेशन टूल है. वहीं क्रिस्टिन कैबोट ने पिछले साल नवंबर में कंपनी में चीफ पीपल ऑफिसर के रूप में शामिल हुई थी.
पत्नी ने हटाया बायरन का नाम
वीडियो वायरल होने के बाद एंडी बायरन की पत्नी ने मेगन केरिगन बायरन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से Byron सरनेम हटा दिया. उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी डिलीट कर दिया, जिसमें पहले फैमिली की कई तस्वीरें थीं.

यह भी पढ़ें: पत्नी सोनम ही निकली पति राजा रघुवंशी की ‘हत्यारन’! जानें 3 लोगों के साथ मिलकर कैसे दिया हत्या को अंजाम
Latest Stories

ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा है मेगा डैम, भारत के इन इलाकों पर होगा सीधा असर; 167 अरब डॉलर है लागत

45 मिनट का सफर सिर्फ 12 मिनट में! दुबई में शुरू होने जा रही है एयर टैक्सी; जानें कितना होगा किराया

यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन की ओर बड़ा कदम, mRNA तकनीक से ट्यूमर हुआ खत्म
