‘कहीं आपका ऑनलाइन Saiyaara साइबर ठग ना निकल जाए’, UP पुलिस का अनोखा अंदाज; दिल दें, OTP नहीं

फिल्म सैयारा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और सिनेमाघरों में इसकी धूम मची है. इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने रचनात्मक अंदाज में साइबर ठगी के प्रति लोगों को सतर्क किया है. X पर पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस ने कहा कि I love you के बाद OTP भेजो प्लीज आएगा — और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा.

Cyber Fraud Alert by UP police Image Credit: X/UP police

Cyber Fraud on Online Relationship: इन दिनों लोगों में फिल्म Saiyaara को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सिनेमाघरों में इस समय सिर्फ सैयारा का शोर सुनाई दे रहा है. फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है. इस बीच, दर्शकों में फिल्म के प्रति क्रेज को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को बहुत ही रचनात्मक तरीके से सतर्क किया है. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा — साइबर ठग न निकल जाए… सतर्क रहें.

UP पुलिस का पोस्ट लोगों का आ रहा पसंद

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर बेहद रचनात्मक अंदाज में साइबर ठगी को लेकर सिनेमा प्रेमियों को सतर्क किया है. पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब I Love You के बाद OTP भेजो प्लीज आएगा, और अकाउंट का बैलेंस 0 हो जाएगा.” यूपी पुलिस के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल का ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले 100 बार क्रॉस चेक करें लिंक, कर्मचारी के नाम पर हो रही ठगी

‘दिल दें, OTP नहीं’

इस पोस्ट के जरिए पुलिस यह बताना चाह रही है कि ऑनलाइन रिलेशनशिप में प्यार दें, विश्वास करें, एक दूसरे पर भरोसा रखें, लेकिन निजी जानकारी, खासतौर पर OTP या बैंक डिटेल्स साझा ना करें. ऐसा करना आपको वित्तीय नुकसान करा सकता है.

प्यार का झांसा देकर खाली कर रहे जेब

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए प्रेमिका की शक्ल ले रहे हैं. कुछ दिनों तक बातचीत करने के बाद वे पर्सनल जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी मांगते हैं. अगर लोग उनके झांसे में आकर पर्सनल इंफॉर्मेशन साझा कर देते हैं, तो उनका अकाउंट खाली हो जाता है.

ठगी होने पर क्या करें?

किसी साइबर अपराधी या ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार होने पर नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें और साथ ही भारत सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. इससे इस बात की संभावना है कि आप खोई हुई रकम पा सकते हैं. इसके साथ आप राज्य साइबर क्राइम ब्रांच में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जैसे उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के शिकार होने वाले 112 पर कॉल करके इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिप्टो से कमाई का लालच पड़ सकता है भारी, फर्जी एक्सचेंज बनाकर ठगी, प्रोफेसर ने गंवाए 1.93 करोड़