25 फीसदी टैरिफ के बाद ट्रंप हुए नरम, बोले– अभी चल रही है बातचीत; क्या रेट में होगी कटौती?
ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और पेनल्टी लगाने की बात कही थी, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में हलचल हुई. उन्होंने इसका कारण भारत के ऊंचे टैरिफ, रूस से आयात और BRICS में सक्रिय भूमिका को बताया. हालांकि बाद में ट्रंप ने नरमी दिखाते हुए कहा कि अमेरिका भारत से बातचीत कर रहा है.
India US trade talks: 1 अगस्त से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में हलचल बढ़ गई है. लेकिन अब उनका रुख कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका फिलहाल भारत के साथ बातचीत कर रहा है. यह बयान उन्होंने तब दिया जब कुछ घंटे पहले ही उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और एक्स्ट्रा पेनल्टी लगाने की बात कही थी. ट्रंप ने पहले कहा था कि यह जुर्माना भारत के ऊंचे टैरिफ और रूस से ज्यादा तेल और हथियार खरीदने के चलते लगाया गया है, लेकिन अब अपने ताजा बयान में उन्होंने BRICS में भारत की मौजूदगी को भी इसकी एक बड़ी वजह बताया है.
मोदी मेरे दोस्त, लेकिन व्यापार में साथ नहीं देते
ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया, लेकिन व्यापार को लेकर नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा,”पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं. लेकिन व्यापार के मामले में भारत अमेरिका के साथ बहुत ज्यादा सहयोग नहीं करता. भारत उन देशों में है जो दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं.” ट्रंप ने यह भी कहा कि अब भारत टैरिफ में कुछ कटौती के लिए तैयार है, लेकिन अमेरिका को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है.
व्यापार घाटा बताया दूसरी बड़ी वजह
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड बैलेंस नहीं है. उन्होंने कहा “हमारे पास भारत के साथ बहुत बड़ा व्यापार घाटा है. भारत 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत, यहां तक कि 175 प्रतिशत से भी ज्यादा टैरिफ लगाता है. कनाडा भी कुछ मामलों में ऐसा करता है, लेकिन भारत सबसे ऊपर है.”
BRICS को बताया अमेरिका विरोधी संगठन
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से भारत के साथ ट्रेड डील पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हम इस वक्त भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं. लेकिन यह सिर्फ व्यापार का मामला नहीं है. इसमें BRICS भी शामिल है. BRICS ऐसा समूह है जो अमेरिका विरोधी देशों का संगठन बन गया है और भारत इसका हिस्सा है. यह डॉलर पर हमला है और हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे.”
बता दें ट्रंप पहले भी BRICS को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि BRICS देश मिलकर अमेरिकी डॉलर की वैश्विक ताकत को चुनौती देना चाहते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर BRICS देशों ने ऐसा कोई कदम उठाया, तो अमेरिका इस समूह के हर सदस्य पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा सकता है.
इसे भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ की मार से इन 7 स्टॉक्स को लग सकता है झटका, खतरे में ये सेक्टर्स
Latest Stories
समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत
UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी
UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
