बाढ़ में बह गए 12 करोड़ के सोना-चांदी, दुकानदार मलबों में ढूंढ रहा अपनी संपत्ति; दूसरे भी चोरी-छिपे भर रहे अपनी झोली

चीन के शांक्सी प्रांत में अचानक आई बाढ़ ने एक ज्वेलरी दुकान से करीब 20 किलो सोना-चांदी और नकदी बहा दी. दुकान की तिजोरी तक पानी में बह गई. अब तक सिर्फ 1 किलो गहनों की रिकवरी हो पाई है. अभी तक पता नहीं चल सका कि गहने कैसे और कहां गए या किसी ने मौके का फायदा उठाया है.

बाढ़ में बह गए 12 करोड़ का सोना-चांदी

China Flood: प्राकृतिक आपदाएं सिर्फ पेड़-पौधों या जमीन को ही नुकसान नहीं पहुंचातीं, बल्कि कई बार लोगों की जिंदगी को एक झटके में तबाह कर देती हैं. हर साल की तरह इस साल भी देश-दुनिया में बाढ़ की घटनाओं ने कई लोगों की जान और माल का भारी नुकसान किया है. घर, दुकानें और पब्लिक प्लेस बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. ऐसी ही एक घटना चीन में देखने को मिली, जहां अचानक आई बाढ़ ने एक ज्वेलरी की दुकान को पूरी तरह तबाह कर दिया और करीब 20 किलो सोना-चांदी बहाकर ले गई.

कैसे हुई यह घटना?

दरअसल, चीन के शांक्सी प्रांत के वूची काउंटी में सुबह अचानक आई बाढ़ ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. दुकानदार और वहां काम करने वाले लोग इस आपदा के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे. सबसे बड़ा नुकसान हुआ स्थानीय ज्वेलरी शॉप Laofengxiang को, जहां पानी दुकान में घुसते ही करोड़ों की ज्वेलरी बहा ले गया. दुकान के मालिक ‘ये’ (Ye) ने बताया कि कर्मचारियों ने बाढ़ की चेतावनी को देखते हुए रात वहीं बिताई थी, लेकिन कीमती गहनों को तिजोरियों में नहीं रखा.

जब बाढ़ आई, तब सारा गहना बाहर डिस्प्ले पर ही था, उन्होंने कहा देखते ही देखते पानी कुछ ही मिनटों में दुकान के अंदर 1 मीटर से ज्यादा ऊपर चढ़ गया और सारे डिब्बे, ट्रे और कीमती गहने बह गया. यहां तक कि दुकान की मुख्य तिजोरी भी, जिसमें नया स्टॉक, पुराना सोना और बड़ी मात्रा में कैश रखा था, वो भी बह गया. यह करीब 12 करोड़ से भी ज्यादा का था.

सिर्फ 1 किलो गहनों की ही हुई रिकवरी

The Standard की रिपोर्ट के मुताबिक, दुकान के मालिक का पूरा परिवार और स्टाफ लगातार दो दिन तक बह चुके गहनों की खोज में जुटा है. लेकिन अब तक सिर्फ 1 किलोसगहनों की ही रिकवरी हो पाई है. बाढ़ के दौरान बिजली चली गई थी, जिससे CCTV सिस्टम भी बंद हो गया. इस वजह से यह पता नहीं चल सका कि गहने कैसे और कहां गए या किसी ने मौके का फायदा उठाया. स्थानीय पुलिस की अपील के बाद कुछ लोगों ने अपने पास मिले गहने वापस किए हैं.

कीचड़ में गहनों की तलाश में जुटे लोग

जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, दर्जनों लोग मलबे और कीचड़ में गहनों की तलाश में जुट गए. कुछ लोगों ने तो मेटल डिटेक्टर तक इस्तेमाल किए. दुकान के मालिक का कहना है कि कुछ लोगों ने दूसरों को गहने उठाते हुए देखा भी है, लेकिन किसी ने अब तक कुछ लौटाया नहीं है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन, मार्केट सुपरविजन ब्यूरो और पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. लोग अब भी बचे हुए गहनों की तलाश कर रहे हैं और परिवार को उम्मीद है कि शायद और सामान मिल जाए.

इसे भी पढ़ें- रूस की धमकी के बाद भड़के ट्रंप, दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का दिया आदेश