1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार
एक ऐसा स्टॉक जो पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट में है, निवेशकों को 30 दिन में 52 फीसदी और सालभर में 7732 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. अब कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी कामयाबी मिली है, जिससे इसके शेयरों में फिर हलचल मच सकती है.

इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक कंपनी, GHV Infra Projects जो लगातार बीते 1 महीने से अपर सर्किट पर ट्रेड कर रही है उसने फिर से एक बाजी मारी है. कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का 2,645 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.
यह ऑर्डर राणा एग्जिम एफजेड-एलएलसी (Rana Exim FZ-LLC) की ओर से मिला है और इसे 24 महीने में पूरा किया जाएगा. शुरुआती 90 दिन सेटअप और मोबलाइजेशन के लिए तय किए गए हैं. इस खबर के बाद सोमवार कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है. ऐसे में निवेशक इस स्टॉक को अपने वॉचलिस्ट में रख सकते हैं.
कंपनी बनाएंगी इंडस्ट्रियल और कमर्शियल हब
यह प्रोजेक्ट यूएई के रास-अल-खैमा इकोनॉमिक जोन में बनेगा, जहां पर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल बिल्डिंग्स का विकास किया जाएगा. कंपनी को यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल पर मिला है. इस प्रोजेक्ट को ‘Erisha Smart Manufacturing Hub’ नाम दिया गया है.
कंपनी का ऑर्डर बुक 7000 करोड़ पार
GHV ग्रुप के चेयरमैन जाहिद विजापुरा ने बताया कि इस ऑर्डर के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि कंपनी जल्द कुछ और बड़े और चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकती है.
शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस और स्टॉक स्प्लिट की सौगात
बीते महीने GHV Infra ने शेयरहोल्डर्स को तीन बोनस शेयर देने का ऐलान किया था. यह बोनस 3:2 के अनुपात में मिलेगा यानी हर दो शेयर पर तीन बोनस शेयर. इसके अलावा कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की भी मंजूरी दी है, जिसके तहत हर 10 रुपये वाले एक शेयर को दो 5 रुपये के शेयर में बांटा जाएगा.
यह भी पढ़ें: जुलाई में इन 9 IPO ने भर दी निवेशकों की झोली, 1 दिन में 40 फीसदी तक का रिटर्न, जानें बाकियों का हाल
कंपनी के शेयर शुक्रवार को अपर सर्किट लगते हुए 1549 रुपये पर बंद हुए. बीते एक महीने से कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है, जिसके चलते निवशकों को 30 दिन में करीब 52 फीसदी का मुनाफा दिया है. इस कंपनी के शेयर ने एक साल में 7732 फीसदी क रिटर्न देकर खुद को मल्टीबैगर स्टॉक साबित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर
