ट्रंप टैरिफ से इन 3 कंपनियों की रफ्तार पर वार, अमेरिका से कमाती हैं 70% से ज्यादा; दिया 1796% का रिटर्न
अमेरिका का 25 फीसदी टैरिफ भारतीय कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है, खासकर उन कंपनियों के लिए जो अपनी ज्यादातर कमाई अमेरिका से करती हैं. यह टैरिफ उनकी कमाई और मुनाफे पर असर डाल सकता है. कंपनियां कीमतें बढ़ाने, लागत कम करने या नए बाजार तलाशने की कोशिश कर सकती हैं.

Trump Tarrif: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के निर्यात पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के कुछ महीनों बाद आया है. इससे व्यापार डील की उम्मीदें टूट गई हैं. इस नए टैरिफ से उन भारतीय कंपनियों पर बड़ा असर पड़ेगा, जो अपनी ज्यादातर कमाई अमेरिका से करती हैं. इस आर्टिकल में हम तीन ऐसी भारतीय कंपनियों की बात करेंगे, जो अपनी 70 फीसदी से ज्यादा कमाई अमेरिका से कमाती हैं.
गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports)
गोकलदास एक्सपोर्ट्स 40 साल से कपड़े बनाने का काम करती है. यह जैकेट, स्पोर्ट्सवियर और फैशनेबल कपड़े बनाती है. यह दुनिया के बड़े ब्रांड्स के लिए हाई क्ववालिटी वाले कपड़े तैयार करती है. कंपनी के पास 20 से ज्यादा आधुनिक फैक्ट्रियां हैं. यह हर साल 3.6 करोड़ कपड़े बना सकती हैं. यह 50 से ज्यादा बड़े ब्रांड्स के लिए काम करती है और भारत, केन्या, इथियोपिया में इसके कारखाने हैं. इसके अलावा, अमेरिका और यूएई में इसके मार्केटिंग ऑफिस हैं.
साल 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 19,632.53 करोड़ रुपये थी. इसमें से 14,964.37 करोड़ रुपये 80 फीसदी से ज्यादा अमेरिका से आए. लेकिन अब 25 फीसदी टैरिफ की वजह से कंपनी को 3,741 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है. इससे कंपनी की कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा. साथ ही, अमेरिकी कस्टमर सस्ते ऑप्शन की तलाश कर सकते हैं. इससे कंपनी के ऑर्डर कम हो सकते हैं. इससे भविष्य की कमाई पर भी सवाल उठ रहे हैं.

गोल्डियाम इंटरनेशनल (Goldiam International)
गोल्डियाम इंटरनेशनल हीरे और सोने-चांदी के गहने बनाती और बेचती है. यह सगाई की अंगूठियां, शादी के बैंड, और अन्य गहने बनाती है. यह अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में अपने गहने बेचती है. कंपनी की साल 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी 90 फीसदी कमाई अमेरिका से आती है. इतनी ज्यादा निर्भरता की वजह से 25 फीसदी टैरिफ का इस पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.
भारत दुनिया में हीरे काटने और पॉलिश करने का सबसे बड़ा केंद्र है. भारत हर साल 32 अरब डॉलर के गहने निर्यात करता है, जिसमें से 10 अरब डॉलर अमेरिका को जाता है. इस टैरिफ से गोल्डियाम की कमाई और कारोबार पर असर पड़ेगा. कंपनी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है. कंपनी अगले 3-5 साल में 150-200 नई दुकानें खोलने की योजना बना रही है, लेकिन यह टैरिफ उसकी राह में रुकावट बन सकता है.

इंडो काउंट (Indo Count)
इंडो काउंट बेडशीट, रजाई और अन्य बिस्तर के सामान बनाती और बेचती है. इसके ब्रांड्स में वामसुत्ता, प्योर अर्थ, और बुटीक लिविंग शामिल हैं. यह सामान ऑनलाइन और दुकानों में बेचती है. 2025 में कंपनी ने अमेरिका और यूके को अपने सबसे बड़े बाजार बनाया. इसकी 70 फीसदी कमाई अमेरिका से आती है. लेकिन अब 25 फीसदी टैरिफ की वजह से इसके सामान की कीमत बढ़ सकती है. इससे कंपनी का मुनाफा कम हो सकता है.

इन कंपनियों को बनानी होगी नई रणनीति
अमेरिका का 25 फीसदी टैरिफ भारतीय कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है, खासकर उन कंपनियों के लिए जो अपनी ज्यादातर कमाई अमेरिका से करती हैं. यह टैरिफ उनकी कमाई और मुनाफे पर असर डाल सकता है. कंपनियां कीमतें बढ़ाने, लागत कम करने या नए बाजार तलाशने की कोशिश कर सकती हैं. ये कंपनियां सालों से अमेरिका में मजबूत कारोबार कर रही हैं, लेकिन अब उन्हें नई रणनीति बनानी होगी.
डेटा सोर्स: BSE
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर
