इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो से एक मशहूर गेमिंग कंपनी को पूरी तरह से बाहर कर दिया है. ये वही कंपनी है जो बीते कुछ सालों में निवेशकों के लिए सोने का अंडा बनी रही. लेकिन अचानक इस एग्जिट ने बाजार में हलचल मचा दी है.

रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो Image Credit: Money9 Live

Rekha Jhunjhunwala Exits Nazara Technologies: भारत की गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने अब पूरी तरह एग्जिट ले लिया है. यह वही कंपनी है जिसमें उनके दिवंगत पति और बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की 10.82 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसे उन्होंने उनके निधन के बाद विरासत में पाया था. लेकिन अब रेखा ने इस हिस्सेदारी को पूरी तरह बेच दिया है.

जून में 334 करोड़ रुपये में बेच दिए सारे शेयर

मार्च 2025 तक रेखा झुनझुनवाला के पास नजारा टेक्नोलॉजीज में 7.06 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो 6183620 शेयरों के बराबर थी. लेकिन जून महीने में उन्होंने अपने सारे शेयर बेचकर इस कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला किया. 13 जून को उन्होंने बीएसई में 13 लाख और NSE में 14 लाख शेयर बेचे. बीएसई पर शेयर की औसत कीमत 1,225.19 रुपये और एनएसई पर 1,225.63 रुपये रही. इस डील का कुल मूल्य लगभग 334 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी में अब भी बड़े निवेशकों का भरोसा

रेखा झुनझुनवाला के बाहर निकलने के बावजूद नजारा टेक्नोलॉजीज में अन्य दिग्गज निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. जाने-माने निवेशक मधुसूदन केला के पास कंपनी के 10,96,305 शेयर हैं, यानी 1.18 फीसदी हिस्सेदारी. वहीं जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत की कंपनी ‘कामत एसोसिएट्स’ के पास 15,04,782 शेयर हैं, जो कंपनी में 1.62% हिस्सेदारी को दर्शाते हैं.

शानदार रिटर्न दे चुका है शेयर

नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले तीन साल में 111 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर 40.01 फीसदी चढ़े हैं, वहीं साल की शुरुआत से अब तक 31.81 फीसदी का उछाल आया है. छह महीने में शेयर 42.07 फीसदी और पिछले तीन महीनों में 31.35 फीसदी बढ़े हैं. हालांकि शुक्रवार को शेयर थोड़ी गिरावट के साथ 1,331.10 रुपये पर बंद हुआ, जो कि 1.44 फीसदी की कमी को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: अगर बंद हो जाता भारत-रूस ट्रेड, 137 डॉलर पहुंच जाता कच्चा तेल; इन वजहों से काम नहीं आया अमेरिका का ‘प्रेशर गेम’

रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो

रेखा झुनझुनवाला इस समय 25 कंपनियों में निवेश कर रही हैं और उनका कुल पोर्टफोलियो वैल्यू 38,918.10 करोड़ रुपये से अधिक है. जून 2025 तक उनका नेटवर्थ बढ़कर 42,252.90 करोड़ रुपये हो गया है, जो मार्च 2025 की तुलना में 149 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दिखाता है.