प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मध्यप्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं, जहां वे भोपाल मेट्रो के शुभारंभ और धार में पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने पीएम से किसान सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने का भी अनुरोध किया है. वहीं 2 अगस्त को सीहोर में 1440 करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश का भूमि पूजन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मध्यप्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं. Image Credit: CANVA

PM Modi Mp Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मध्य प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं. वे भोपाल मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ और धार में पीएम मित्र पार्क के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने पीएम से किसानों के सम्मान कार्यक्रम में भी शामिल होने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय इन कार्यक्रमों की डेट घोषित करेगा. इस बीच, मुख्यमंत्री 2 अगस्त को सीहोर में 1440 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले औद्योगिक प्रोजेक्ट्स का भूमि पूजन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल मेट्रो के शुभारंभ और धार में पीएम मित्र पार्क के भूमि पूजन में शामिल होने की मौखिक सहमति दे दी है. इन दोनों योजनाओं से प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए दी.

सीहोर में भूमि पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 अगस्त को सीहोर के बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 4 बड़ी औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन करेंगे. इन इकाइयों में कुल 1406 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 854 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें सीजी पावर द्वारा एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर यूनिट, बारमॉल्ट इंडिया द्वारा माल्टिंग यूनिट और दो फूड प्रोसेसिंग यूनिट शामिल हैं.

औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा लेटर ऑफ इंटेंट

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 6 अन्य औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के लेटर ऑफ इंटेंट भी देंगे. इनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं. इनसे कुल 33 करोड़ 85 लाख रुपये का निवेश आएगा और 311 रोजगार के अवसर बनेंगे.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ग्लोबल टेक्सटाइल समिट में लेंगे भाग, ‘मेड इन MP’ को मिलेगा नया ग्लोबल मंच

1165 लोगों को मिलेगी नौकरी

सीहोर में प्रस्तावित इन सभी औद्योगिक निवेशों से जिले में कुल मिलाकर लगभग 1165 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. सरकार का लक्ष्य है कि औद्योगिक निवेश के माध्यम से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर मिलें और प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिले.