CM मोहन यादव ग्लोबल टेक्सटाइल समिट में लेंगे भाग, ‘मेड इन MP’ को मिलेगा नया ग्लोबल मंच
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 31 जुलाई को दिल्ली में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में हिस्सा लेंगे. इस दो दिवसीय समिट में वे वॉलमार्ट, एच एंड एम जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ बैठक कर मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे.

CM Mohan Yadav Global Textile Summit: मध्यप्रदेश को ग्लोबल टेक्सटाइल मैप पर मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 31 जुलाई को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में हिस्सा लेंगे. यह दो दिवसीय समिट भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के बीच सहयोग और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. समिट में दुनिया की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों और ब्रांड्स के प्रतिनिधि भाग लेंगे. मुख्यमंत्री राज्य की औद्योगिक संभावनाओं और ‘मेड इन एमपी’ की ताकत को वैश्विक मंच पर साझा करेंगे. इस समिट को मध्यप्रदेश के लिए निवेश और निर्यात बढ़ाने का एक बड़ा अवसर माना जा रहा है.
राज्य पवेलियन से निवेश का आमंत्रण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव समिट के दौरान भारत मंडप में स्थापित मध्यप्रदेश राज्य पवेलियन का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही वे टेक्सटाइल ब्रांड्स के साथ राउंडटेबल चर्चा में हिस्सा लेंगे. इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश को एक निवेश योग्य जगह के रूप में प्रस्तुत करना है.
वैश्विक ब्रांड्स से वन-ऑन-वन बैठकें
समिट में मुख्यमंत्री वॉलमार्ट, एच एंड एम, ली एंड फंग, वाइल्डक्राफ्ट और ब्लैकबेरी जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत बैठकें करेंगे. इन बैठकों में राज्य की टेक्सटाइल नीति, सप्लाई चेन की संभावनाएं और उद्योगों को मिलने वाले लाभों पर चर्चा होगी.
समिट का उद्देश्य और महत्व
यह समिट भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तथा मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को एक मंच पर लाकर सहयोग को बढ़ावा देगी. इसमें सप्लाई चेन के प्रमुख स्टेकहोल्डर भी शामिल होंगे. इसके माध्यम से ग्लोबल सोर्सिंग समुदाय की बदलती जरूरतों को पूरा करने की रणनीति बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- DGCA ऑडिट में कई खामियां उजागर, 263 सुरक्षा चूक मामले आए सामने; इन एयरलाइंस का रहा सबसे खराब प्रदर्शन
‘मेड इन एमपी’ को बढ़ावा
इस अवसर पर बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन भी होगा, जिसमें टेक्सटाइल और लाइफस्टाइल ब्रांड्स को सम्मानित किया जाएगा. यह समिट मध्यप्रदेश के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राज्य को ग्लोबल ब्रांड्स के लिए एक पसंदीदा सोर्सिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का माध्यम बनेगी.
Latest Stories

रेस्तरां-होटल वालों के लिए खुशखबरी, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हो गया सस्ता; जानें नई कीमत

DGCA ऑडिट में कई खामियां उजागर, 263 सुरक्षा चूक मामले आए सामने; इन एयरलाइंस का रहा सबसे खराब प्रदर्शन

“Bihar की तो बात ही क्या है!” दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किया Global Outreach Summit 2025 का उद्घाटन
