PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी में 2,183 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपये देशभर के किसानों को ट्रांसफर किए. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और सावन में बाबा विश्वनाथ को दूर से ही नमन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Image Credit: Youtube Narendra Modi

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसे देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.

किसानों को किया संबोधित

काशी के ऐतिहासिक मंच से पीएम मोदी ने देश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों से जुड़ने का अवसर मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार काशी आया हूं. पहलगाम की घटना के बाद जो पीड़ा थी, उसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर ने दिया और मैंने बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा किया.”

प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का जिक्र करते हुए कहा, “मेरी हार्दिक इच्छा थी कि सावन के इस पावन महीने में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करूं, लेकिन मेरी उपस्थिति से अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं.”

डेढ़ करोड़ से ज्यादा बनी लखपति दीदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी है. उन्होंने कहा लक्ष्य का आधा काम पूरा कर लिया गया है. आगे उन्होंने कहा ये आंकड़ा सुनकर सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे. इसके अलावा सरकार के ड्रोन दीदी अभियान ने भी लाखों लोगों की आय बढ़ाई है.

यूपी के बने हथियार बनेगी सेना की ताकत

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, हमारी स्वदेशी मिसाइलें, ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया है. खासकर हमारी ब्रह्मोस मिसाइलों की दहशत भारत के हर दुश्मन के अंदर भर गई है. उन्होंने कहा मैं यूपी का सांसद हूं. मुझे खुशी है कि वे ब्रह्मोस मिसाइलें हमारे यूपी में भी बनेंगी. लखनऊ में बनाए जाने का काम शुरू हुआ है. आने वाले समय में यूपी में बने हथियार भारतीय सेनाओं की ताकत बनेंगे.