1 रुपये से कम का ये छुटकू शेयर बना चीता, 5% की छलांग से लगा अपर सर्किट, सिंगापुर कनेक्शन का मिला फायदा
IFL Enterprises के शेयरों में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली, जिसके चलते इसमें अपर सर्किट लग गया. एक महीने में भले ही इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन एक महीने में इसकी स्थिति बेहतर हुई है. तो किस वजह से शेयर में आया उछाल जानिए वजह.

IFL Enterprises share price: शेयरों, स्टॉक और बॉन्ड बिजनेस के अधिग्रहण का काम करने वाली कंपनी IFL Enterprises सुर्खियों में है. शुक्रवार को इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. एक रुपये से छोटे इस स्टॉक ने 1 अगस्त को BSE पर 5% अपर सर्किट के साथ ₹0.99 पर पहुंच गया. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी का सिंगापुर कनेक्शन है.
आईएफएल के बोर्ड ने सिंगापुर की Uniqube Global से निवेश प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. मीटिंग में बताया गया कि IFL Enterprises ने Uniqube Global Managed Services PTE. Ltd., सिंगापुर से 12% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट, QIP या राइट्स इश्यू जैसे तरीकों से निवेश को अंतिम रूप देने की मंजूरी दी है. कंपनी के मुताबिक इस स्ट्रैटेजिक निवेश से कंपनी की विकास क्षमता बढ़ेगी.
पहले भी FPIs ने दिखाया भरोसा
हाल ही में, चार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने 11 जुलाई 2025 तक IFL Enterprises में 16.08% हिस्सेदारी हासिल की. जिनमें Minerva Venture Fund, Nautilus Private Capital Ltd, Al Maha Investment Fund PCC-ONYX Strategy, और Nova Global Opportunities Fund PCC – Touchstone शामिल है. इन्होंने कंपनी में 4.02% हिस्सेदारी खरीदी.
यह भी पढ़ें: ऑर्डर बुक के महाराजा बनें इन 5 इंफ्रा शेयरों पर रखें नजर, भर सकते हैं मुनाफे की मोटी उड़ान
शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?
IFL Enterprises के शेयर भले एक महीने में 12% की गिरावट देखी, लेकिन तीन महीनों में 45% से ज्यादा की उछाल दर्ज की. पिछले छह महीनों में यह 13% चढ़ा. पांच साल में इसने 331% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
