ऑर्डर बुक के महाराजा बनें इन 5 इंफ्रा शेयरों पर रखें नजर, भर सकते हैं मुनाफे की मोटी उड़ान
देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिए जाने के सरकार के प्लान का फायदा इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को मिल रहा है. यही वजह है कि इनके ऑर्डर बुक में इजाफा हो रहा है. आज हम आपको चुनिंदा 5 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिनके ऑर्डर बुक दमदार हैं, इनमें ग्रोथ की संभावनाएं हैं.

Infra Stocks: भारतीय सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी फोकस कर रही है, जिससे ये सेक्टर रफ्तार पकड़ रही है. सरकार ने FY25 के बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.1 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम रकम भी अलॉट किया है. जिसकी वजह से सड़क, रेलवे, शहरी विकास और ऊर्जा क्षेत्र में कंपनियों को भर-भरकर ऑर्डर मिल रहा है. ऐसे में इन कंपनियों में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. तो किन कंपनियों का ऑर्डर बुक है मजबूत, आइए नजर डालते हैं ऐसी 5 कंपनियों पर.
Larsen & Toubro (L&T)
एशिया की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक लार्सन एंड टर्बो पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रोकार्बन से लेकर हैवी इंजीनियरिंग तक के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही है. ये बिजली प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन का इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
ऑर्डर बुक
इक्विटी मास्टर के मुताबिक जून 2025 तक एल एंड टी का ऑर्डर बुक 6.1 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें Q1 FY26 में 945 अरब रुपये के नए ऑर्डर शामिल हैं. जिसमें 46% ऑर्डर विदेशी हैं, वहीं 54% घरेलू है.
फाइनेंशियल ग्राफ
Q1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 16% बढ़कर 63.7 अरब रुपये और प्रॉफिट 30% उछलकर 36.2 अरब रुपये रहा. इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट ने 45% रेवेन्यू दिया, जबकि एनर्जी सेगमेंट 47% और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग 75% की ग्रोथ दर्ज की.
शेयरों का हाल
L&T के शेयरों में 1 अगस्त को गिरावट देखने को मिली है. जिससे शेयर 3622.50 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. 1 साल में इसके शेयरों का प्रदर्शन नेगेटिव रहा है, लेकिन 3 साल में इसने 100 फीसदी और 5 साल में 296 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Tata Power
टाटा पावर, देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड यूटिलिटी कंपनी है, जो सोलर रूफटॉप में मार्केट लीडर है. यह पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है.
ऑर्डर बुक
मार्च 2025 तक टाटा पावर का सोलर ऑर्डर बुक 114 अरब रुपये और यूटिलिटी-स्केल EPC ऑर्डर बुक 134 अरब रुपये (2.6 GW) का दर्ज किया गया है.
फाइनेंशियल ग्राफ
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 5% बढ़कर 645 अरब रुपये और प्रॉफिट 11.5% उछलकर 48 अरब रुपये रहा.
शेयरों का हाल
टाटा पावर के शेयर 1 अगस्त को थोड़ी गिरावट के साथ 394.50 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. हालांकि 3 साल में इसमें 77 फीसद की बढ़त देखने को मिली थी और 5 साल में इसने 705 फीसदी से ज्यादा का धमाकेदार रिटर्न दिया था.
HG Infra Engineering
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग सड़क और रेलवे प्रोजेक्ट्स की दुनिया में बड़ा नाम है. अब यह सोलर पावर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) में भी कदम रख चुका है.
ऑर्डर बुक
डेटा के मुताबिक मार्च 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 152.8 अरब रुपये का है, जिसमें 68% सड़क, 20% रेलवे, 5.4% सोलर और 6.4% BESS से आता है.
फाइनेंशियल ग्राफ
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों 6% गिरकर क्रमशः 50.6 अरब और 5 अरब रुपये रहा.
शेयराें का हाल
HG Infra Engineering के शेयरों में भी 1 अगस्त को गिरावट देखने को मिली. इसके वर्तमान प्राइस 1037.50 रुपये हैं. सालभर में इसका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. मगर 3 साल में इसने 77 फीसदी और 5 साल में 459 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: NSDL IPO: लिस्टिंग से पहले क्यों गिर रहा GMP, इन 3 जोखिमों ने निवेशकों की बढ़ाई धड़कन
Siemens Energy
सीमेंस से अलग होकर हाल ही में लिस्टेड सीमेंस एनर्जी पावर जनरेशन और ट्रांसमिशन में गेम-चेंजर साबित हो रहा है. ये एक एनर्जी टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो एनर्जी सेक्टर को ऑपरेट करती है.
ऑर्डर बुक
सीमेंस एनर्जी का ऑर्डर बुक 150 अरब रुपये का है, जो 2 साल की रेवेन्यू विजिबिलिटी देता है. FY26 और FY27 में दो बड़े HVDC ऑर्डर की उम्मीद है, और 6.6 लाख करोड़ रुपये की इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन योजना से FY32 तक फायदा मिल सकता है.
फाइनेंशियल ग्राफ
FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 4.3% बढ़कर 63.4 अरब रुपये और प्रॉफिट 36% उछलकर 8.8 अरब रुपये रहा. FY25 के पहले हाफ में रेवेन्यू 84% और प्रॉफिट 66% की बढ़त के साथ ये क्रमशः 33.9 अरब और 4.8 अरब रुपये दर्ज किया गया.
शेयराें का हाल
Siemens Energy के शेयर आज 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 3203 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. सालभर में इसमें 13 फीसदी का उछाल आया. वहीं 3 साल में इसने 13 और 5 साल में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Thermax
थरमैक्स एनर्जी, पर्यावरण और केमिकल सेक्टर्स में सॉल्यूशंस देती है. बॉयलर्स, हीटर्स, सोलर इक्विपमेंट, वॉटर रीसाइक्लिंग और एयर पॉल्यूशन कंट्रोल इसके पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं.
ऑर्डर बुक
इक्विटी मास्टर के मुताबिक मार्च 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 103.4 अरब रुपये का है, इससे 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू पहले से ज्यादा बढ़ने का अनुमान है.
फाइनेंशियल ग्राफ
कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 11% बढ़कर 104 अरब रुपये रहा, लेकिन प्रॉफिट 2% गिरकर 6.3 अरब रुपये. रेवेन्यू में बड़ा योगदान इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स (45%) और इन्फ्रास्ट्रक्चर (47%) ने दिया.
शेयरों का हाल
Thermax लिमिटेड के शेयरों में भी 1 अगस्त को गिरावट दर्ज की गई. शेयर की वर्तमान कीमत 3865 रुपये है. साल भर में इसके शेयरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 3 साल में इसने 87 फीसदी और 5 साल में इसने 423 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
